Header Ads

नहीं रही बिग बॉस के इस Ex-कंटेस्टेंट की मां, बॉलीवुड स्टार्स ने जताया दुख


बिग बॉस सीजन-७, के एक्स कंटेस्टेंट रहे एजाज खान की मां का निधन हो गया, जिसकी खबर उन्होंने सोशल मीडिया पर दी। एजाज ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'मेरी अम्मी का इंतकाल हो गया है। जनाजे की नमाज वर्सोवा शुक्रल्लाह शाह बाबा दरगाह में होगी जुहर के बाद। मां के लिए जिस जिसको दुआ करनी है प्लीज आके दुआ करें।'

- एजाज के ट्वीट के बाद कई बॉलीवुड स्टार ने श्रद्धांजलि दी। मनोज वापजेयी ने ट्वीट करते हुए लिखा- ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और इस कठिन घड़ी में आपको दुख सहने की ताकत दे।
- खबर सुनकर बेहद दुख हुआ। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और आपको दुख सहने की शक्ति मेरे भाई।

एजाज ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा था- 'मिस्टर बच्चन यह शख्स कई मासूम बच्चों का हत्यारा है। मेरी नजरों में इस सेल्फी में मौजूद लोगों और आपने इज्जत खो दी।' बता दें कि एजाज पाकिस्तानी सोशल एक्टिविस्ट मलाला यूसुफजई पर बन रही फिल्म में काम कर रहे हैं।