Header Ads

जब कैमरे के कारण बिगड़ गई लोगों की Photos, तो सामने आए ऐसे रिजल्ट्स


सोशल साइट्स पर कई फोटोज परफेक्ट टाइमिंग और एंगल की वजह से वायरल होती है। वहीं, कुछ ऐसी तस्वीरें भी पॉपुलर हो जाती हैं, जो फनी अंदाज वाली होती हैं। दिखने में वो फेक लगती है, लेकिन होती है रियल। आज हम आपको कुछ ऐसी फोटोज दिखाने जा रहे हैं, जो पैनोरमा शॉट्स की वजह से खराब हो गईं।सामने आए ऐसे रिजल्ट

पहली नजर में ये फोटोज देखने में Fake और फोटोशॉप्ड लगते हैं, लेकिन ये बिल्कुल रियल हैं। दरअसल, पैनोरमा शॉट्स के दौरान अगर कोई शख्स थोड़ा भी मूव करेगा, तो उसकी फोटो बिगड़ जाती है। ये तस्वीरें भी उसी की परिणाम हैं।

बता दें कि पैनोरमा ऑप्शन में आप फिक्स्ड टाइम तक विडियो की तरह फोटो क्लिक कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल इन दिनों जोरों पर हो रहा है। लेकिन कई बार तकनीकी खराबी की वजह से ऐसे अजीबोगरीब फोटोज सामने आ जाते हैं। सोशल साइट्स पर इन फोटोज को काफी पसंद भी किया जाता है।