अनिल कपूर के भाई ने की है NRI से शादी, इस बिजनेस से कमाती हैं करोड़ों
बॉलीवुड में ऐसी कई मॉडल और एक्ट्रेस रही हैं, जो एक फिल्म या म्यूजिक एलबम में दिखने के बाद इंडस्ट्री से गायब हो गईं। इन्हीं में से एक नाम है महीप संधू का। पंजाबी मूल की संधू एनआरआई हैं और वो काफी समय तक ऑस्ट्रेलिया में रहीं। पेशे से मॉडल रहीं महीप ने 1994 में आए इला अरुण के म्यूजिक एलबम 'निगोड़ी कैसी जवानी है' में काम किया। हालांकि इसके बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिली। बाद में उन्होंने 2002 में अनिल कपूर के छोटे भाई संजय कपूर से शादी कर ली। महीप अब ज्वैलरी डिजाइन के बिजनेस से करोड़ों रुपए कमाती हैं।
एक इंटरव्यू में संजय कपूर ने बताया था कि महीप से उनकी पहली मुलाकात दिल्ली में हुई थी। उन्होंने जैसे ही महीप को देखा तो वो उनकी खूबसूरती और कॉन्फिडेंस पर फिदा हो गए थे। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। संजय के दो बच्चे बेटी शनाया (17) और बेटा जहान (12) हैं।
मुंबई में ज्वैलरी डिजाइन स्टोर चलाती हैं महीप
महीप का मुंबई में 'बांद्रा 190' नाम से रीटेल बुटिक है। इसमें उनके साथ सोहेल खान की वाइफ सीमा खान और ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान भी पार्टनर हैं। यहां एक ही स्टोर में होम डेकोर, जूलरी और क्लोदिंग ऑप्शंस मौजूद हैं।
फैशन डिजाइनिंग में ग्रैजुएट हैं महीप
महीप ने ऑस्ट्रेलिया से फैशन डिजाइनिंग में ग्रैजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने कुछ साल मुंबई के डायमंड इंस्टिट्यूट में फॉर्मल ट्रेनिंग की। यहां उन्होंने ज्वेलरी स्केचिंग, डिजाइनिंग, के अलावा महंगे स्टोन्स और जेम्स का काम भी सीखा है।
शाहरुख की वाइफ से फराह तक हैं महीप की क्लाइंट
आज के दौर में शाहरुख की वाइफ गौरी खान, कोरियोग्राफर फराह खान, चंकी पांडे की वाइफ भावना पांडे, कैटरीना कैफ, मलाइका अरोड़ा, दीया मिर्जा, मान्यता दत्त, कृति सेनन, उर्मिला जैसी प्रॉमिनेंट पर्सनैलिटी उनकी क्लाइंट हैं।
सलमान की बहन की वेडिंग ज्वैलरी भी डिजाइन कर चुकीं
महीप कपूर ने सलमान की बहन अर्पिता खान की वेडिंग ज्वैलरी भी डिजाइन की थी। इसके अलावा उन्होंने अर्पिता की शादी में खान फैमिली की सभी महिलाओं की ज्वैलरी डिजाइन की थी।
दीपिका पादुकोण और रानी मुखर्जी के लिए डिजाइन की ज्वैलरी
महीप ने कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के लिए भी ज्वैलरी डिजाइन की हैं। इनमें फिल्म 'ओम शांति ओम' में दीपिका पादुकोण, 'कभी अलविदा ना कहना' के लिए रानी मुखर्जी और 'उमराव जान' के लिए ऐश्वर्या राय की डिजाइनर ज्वैलरी शामिल है।


Post a Comment