Header Ads

तीन बहनों ने की पुलिसवालों की जमकर पिटाई, फिर सामने आई ये कहानी


नंदा कॉलोनी में तीन बहनों और उसके भाइयों ने मिलकर दो पुलिसकर्मियों की जबरदस्त पिटाई कर दी।

तीन बहनों और उसके भाइयों ने मिलकर दो पुलिसकर्मियों की पिटाई की। पुलिस कर्मियों ने हवाई फायरिंग करनी चाही तो उसकी रिवाल्वर छीन ली।

 खून से लथपथ पुलिसकर्मियों को मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने छुड़वाया। इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 आरोपी लड़कियों व उनके भाइयों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया और न्यायालय ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पढ़िए पूरा मामला...

नंदा कॉलोनी के रहने वाले आजम ने बताया कि उनके सामने जो परिवार रहता है, उस परिवार की एक युवती और उसका भाई जमील आपस में बातचीत करते रहते हैं।

दोनों एक दूसरे को फोन भी करते हैं। इसको लेकर कई बार युवती के परिजन उसके भाई के साथ मारपीट कर चुके हैं।

रविवार को उसके भाई जमील के साथ गुरुतेग बहादुर नगर में कुछ लोगों ने मारपीट की। उसे वहां पर कमरे में बंद कर लिया।

सूचना मिलते ही वे पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और उसे छुड़ाया।

- वे वहां से आए ही थे कि युवती के परिजनों ने फिर से हमला कर दिया। उन्होंने फिर से इसकी सूचना पुलिस को दी।

 इस दौरान पुलिस कर्मी वहां पर पहुंचे और दोनों परिवारों को समझाने लगे। आरोप है कि इस दौरान पुलिस कर्मियों पर युवती के परिवार के लोगों ने हमला कर दिया।

- दोनों परिवारों में झगड़े की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस कर्मी सुरेंद्र, रोहताश और ईश कुमार पहुंचे थे।

 सुरेंद्र पीसीआर गली के मोड पर खड़ी कर वहां पर बैठे रहे और रोहताश और ईश दोनों परिवारों को समझाने चले गए।

उनका कहना है कि जैसे ही वे युवती के परिजनों को समझा रहे थे तो उन पर हमला कर दिया।

- आरोप है कि शिखा, रेखा, सुमन, गोविंद, संजीव, कमल और डॉक्टर अनिल बत्ता ने उन पर हमला कर दिया।

 इस दौरान आरोपियों ने पुलिस कर्मी रोहताश की पिस्तौल भी छीन ली। लोहे के पाइप, ईंटों से हमला किया।

- करीब 20 मिनट तक दोनों पुलिस कर्मियों को वे पिटते रहे। कॉलोनी में ही लगे सीसीटीवी में मारपीट की घटना कैद है।

इसमें नजर आ रहा है कि महिलाएं व पुरुष पुलिस कर्मियों को पीट रहे हैं।

- इस दौरान पुलिस कर्मी सुरेंद्र ने इसकी सूचना फर्कपुर थाने व पुलिस कंट्रोल रूम में दी।

 सीआई, फर्कपुर पुलिस, शहर यमुनानगर थाना पुलिस समेत अन्य पुलिस फोर्स वहां पर पहुंची और पुलिस कर्मियों को छुड़ाकर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। वहां पर उनका उपचार चल रहा है।

पुलिस ने सभी को किया गिरफ्तार

- फर्कपुर थाना के एसएचओ राकेश कुमार ने बताया कि 3 महिलाओं सहित कुल सात को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इनके पास से पुलिसकर्मी की रिवाल्वर भी बरामद कर ली है। सभी को कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

आरोपी डॉक्टर अनिल खुद को भाजपा कार्यकर्ता बता रहा था।