Header Ads

कंगना मामले में आदित्य की पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- भगवान उसे थोड़ी अक्ल दे


हाल ही में आदित्य पंचोली और जरीना वहाब ने कंगना के खिलाफ अंधेरी कोर्ट में क्रिमिनल डिफेमेशन का केस दर्ज कराया है।

कंगना रनोट और आदित्य पंचोली का विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। हाल ही में आदित्य पंचोली और उनकी वाइफ जरीना वहाब ने कंगना के खिलाफ अंधेरी मेट्रोपॉलिटन कोर्ट में क्रिमिनल डिफेमेशन (आपराधिक मानहानि) का केस दर्ज कराया है।

 हाल ही में एक लीडिंग वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में जरीना वहाब ने कंगना को लेकर कहा- मैं उसे अब तक नहीं समझ पाई हूं।

 यहां तक कि मुझे खुद उसके बारे में सोचकर बुरा लगता है। उसका अतीत अब बीती बात हो चुकी है, फिर आखिर वो इसे क्यों बार-बार उखाड़ रही है। कंगना को लेकर और क्या बोलीं आदित्य की वाइफ...

जब जरीना से पूछा गया कि आपने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस किया है तो अब आप उससे कितने पैसे की डिमांड की है।

इस पर उन्होंने कहा- मनी, ना बाबा ना। हमें उससे कोई पैसा नहीं चाहिए। भगवान की दुआ से हमारे पास काफी है। हम चाहते हैं कि वो पब्लिकली माफी मांगे। मैं दुआ करती हूं कि भगवान उसे खूब सारा पैसा और अक्ल भी दें।

- कंगना को अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए। आखिर वो चाहती क्या है, अटेंशन, सिम्पथी?

एक वक्त वो अपने करियर के पीक पर थी, लेकिन फिर अचानक उसमें गिरावट आनी शुरू हो गई है।

जब जरीना से पूछा गया कि शायद कंगना अपने पास्ट की वजह से काफी हर्ट हुई हैं, तो इस पर जरीना ने कहा- अगर ऐसा होता तो क्यों वो अध्ययन सुमन की बात नहीं कर रही है।

उसका फोकस सिर्फ और सिर्फ मेरे पति और ऋतिक रोशन ही हैं।

- जरीना ने आगे कहा- अगर वो मेरे बेटे को लेकर नानसेंस बातें नहीं करती तो मैं कभी भी कोर्ट में उसके खिलाफ शिकायत नहीं करती।


यहां तक कि मैंने एक दो फिल्ममेकर से उसकी मीटिंग भी फिक्स कराई, लेकिन उसका फोकस अपने काम से ज्यादा दूसरी चीजों पर है।

जब जरीना से पूछा गया कि शायद कंगना अपने पास्ट की वजह से काफी हर्ट हुई हैं, तो इस पर जरीना ने कहा- अगर ऐसा होता तो क्यों वो अध्ययन सुमन की बात नहीं कर रही है।

उसका फोकस सिर्फ और सिर्फ मेरे पति और ऋतिक रोशन ही हैं।

- जरीना ने आगे कहा- अगर वो मेरे बेटे को लेकर नानसेंस बातें नहीं करती तो मैं कभी भी कोर्ट में उसके खिलाफ शिकायत नहीं करती।

 यहां तक कि मैंने एक दो फिल्ममेकर से उसकी मीटिंग भी फिक्स कराई, लेकिन उसका फोकस अपने काम से ज्यादा दूसरी चीजों पर है।

जरीना ने कहा- मैंने उसके साथ फिल्म 'अग्निपथ' में काम किया है। मुझे लगता है कि वो बेहद शांत और रेस्पेक्टफुल पर्सन है।

 मैंने कभी भी उसे फिल्म की एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से ज्यादा बातचीत करते या फिर हंसते हुए नहीं देखा।

- इसके अलावा मैंने उनके पापा राकेश रोशन के साथ भी काम किया है। वो भी काफी रेस्पेक्टफुल और प्रोफेशनल शख्स हैं।

जरीना ने आगे कहा- वो विक्टिम कार्ड खेल रही है। मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री काफी सुंदर जगह है और यहां हम सब एक-दूसरे का सपोर्ट करते हैं।

 ऐसे में मैं इंडस्ट्री को बदनाम करने के खिलाफ हूं। हम तो वो लोग हैं जो अपने सीनियर्स की बहुत इज्जत करते हैं।