Header Ads

पैकेट में लेकर पहुंचा था 4 लाख रुपए, खोलने पर निकलीं नोटों की ऐसी गडि्डयां


ऊपर 2 हजार के चार नोट दिखाकर चार लाख रुपए बताकर थमाए, अंदर कागज के टूकड़े मिले।

बुरहानपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में रुपए जमा करवाने गए एक युवक के साथ ठगी हो गई।

युवक को दो लोग 4 लाख रुपए का एक पैकेट पकड़ाकर उसके 55 हजार रुपए लेकर भाग गए। युवक ने जब पैकेट खोला तो उसके होश उड़ गए।

पैकेट में दो हजार के नोट के आकार के कागज के टुकड़ों की गड्‌डी थी। युवक ने पुलिस को मामले की शिकायत की है।

- ठगी का शिकार लोधीपुरा निवासी ललित शिवनारायण यादव बना। ललित ने बताया कि घर से दो स्लीप बनाकर पीएनबी शनवारा शाखा पहुंचा था।

 55 हजार रुपए लेकर लाइन में लगा, इसी दौरान मेरे पीछे एक 35 से 40 साल का युवक खड़ा हो गया। उसने मुझसे कहा कि मुझे चार लाख रुपए जमा करवाना है, लेकिन रुपए कैसे जमा होते हैं इस बारे में मुझे ज्यादा कुछ पता नहीं है।

- उसने मुझे काली कैरीबेग के भीतर दो-दो हजार के चार नोट दिखाए। इसी दौरान एक अन्य युवक वहां पहुंच गया और हमारी बातें सुनने लगा।

- इसके बाद उस युवक ने कहा कि हमें इसकी मदद करना चाहिए।

इसके बाद दोनों युवक ललित को बाहर ले गए और एक ने ललित को कैरीबेग देते हुए कहा कि इसमें चार लाख रुपए हैं। पकड़कर रखो और अपने 55 हजार रुपए मुझे दे दो।

- ललित ने लालच में रुपए 55 हजार रुपए उन्हें दे दिए और उनका 4 लाख रुपए से भरा कैरीबैग अपने पास रख लिया।

 कुछ देर तक जब वे नहीं आए तो ललित ने कैरीबेग खोला तो उसके भीतर एक रुमाल में लिपटी नोटों की गड्‌डी दिखाई दी।

ललित ने जैसे ही रुमाल को खोला उसमें से नोट तो नहीं कागज की गड्‌डी निकली। यह देख ललित के होश उड़ गए, वह तत्काल थाने पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज करवाई। पुलि मामले की जांच कर रही है।

चेहरे और बोलीं से बुरहानपुर के नहीं लग रहे थे ठग

- ललित यादव ने कहा योगेश यादव के खाते में 30 हजार और राजेश गुंजन के खाते में 25 हजार रुपए जमा कराने आया था।

जो मुझे ठगकर गए वे चेहरे और बोली से बुरहानपुर के नहीं लग रहे थे। हमेशा रुपए जमा कराने आता हूं कभी ऐसा नहीं हुआ।