सिविल सर्विस की तैयारी कर रही थी ये लड़की, ऐसे टूटा अफसर बनने का सपना
शहर के यरवड़ा इलाके में आज एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कूटी सवार लड़की को कुचल दिया। इस घटना का एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है, इसमें सिग्नल क्रॉस कर रही लड़की को ट्रक साइड से टक्कर मारता है और उसका पिछला टायर लड़की के सिर पर चढ़ जाता है। हादसे का शिकार हुई लड़की बैंक में काम करती थी और उसकी शादी नहीं हुई थी। उसके परिजन उसके लिए लड़का खोज रहे थे।
- पुणे पुलिस के मुताबिक, हादसा शनिवार सुबह 9 बजे के आसपास यरवड़ा के शास्त्री नगर चौक पर हुआ है।
- इस हादसे में 25 वर्षीया भाग्यश्री रमेश नायर की डेथ हुई है। भाग्यश्री पुणे के वडगाव शेरी इलाके की शुभम सोसाइटी में रहती थी।
-पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि कुछ भाग्यश्री की शादी नहीं हुई थी और उसके परिवार वाले उसके लिए दूल्हा तलाश रहे थे।
- भाग्यश्री अपनी स्कूटी से अपने ऑफिस के लिए जा रही थी तभी वह दुर्घटना का शिकार हुई। वह एक प्राइवेट बैंक में काम करती थी। भाग्यश्री के फ्रेंड्स का कहना है कि वह महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमिशन की तैयारी भी कर रही थी।
- इस घटना के बाद फरार होने की फिराक में लगे ट्रक चालाक सागर चौगुले को पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से अरेस्ट कर लिया है।
यह पूरी घटना शास्त्रीनगर चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो फुटेज में भाग्यश्री ट्रक के ठीक बगल में स्कूटी से जाती हुई नजर आ रहीं हैं।
- अचानक साइड में चल रहा ट्रक उन्हें हल्के से टच करता है और वह लड़खड़ा कर गिर पड़ती हैं। इसके बाद ट्रक का पिछले पहिया उनके सिर पर से गुजर जाता है।
- पुलिस मुताबिक इस दुर्घटना में भाग्यश्री की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल ड्राइवर पुलिस के कब्जे में है और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है।

Post a Comment