Header Ads

इतनी पढ़ी-लिखी हैं बीजेपी की ये महिला सांसद, इस ड्रीम गर्ल से जुड़ीं 10 बातें



बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी अपना 70वां जन्मदिन मना रही हैं। ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर हेमा फिल्मी दुनिया से लेकर राजनीति तक बेहद सक्रिय हैं।.

- हेमा मालिनी का जन्म तमिलनाडु के अम्मानकुडी में 16 अक्टूबर 1948 को हुआ था।


- उनकी शुरुआती पढ़ाई आंध्र महिला सभा चेन्नई में हुई थी। वे 10वीं क्लास की परीक्षा नहीं दे पाई थीं।


- हेमा मालिनी का बपचन तमिलनाडु के कई शहरों में बीता। वे 14 साल की उम्र में ही फिल्मी दुनिया में आ चुकी थीं।


- उनके पिता वीएस आर चक्रवर्ती तमिल फिल्मों के प्रोड्यूसर थे।


- 1961 में एक तेलुगू भाषी फिल्म 'पांडव वनवासन' में हेमा नर्तकी (डांसर) का रोल प्ले किया था।
- इसके बाद उन्हें 1968 में 'सपनों के सौदागर' में किरदार निभाने का मौका मिला। इस फिल्म में उनके हीरो राजकपूर थे।


- इसके बाद 'जॉनी मेरा नाम' (1970) और 'अंदाज' फिल्म से शोहरत मिलना शुरू हुई।
- उत्तर प्रदेश के मथुरा से लोकसभा सांसद हेमा मालिनी बीजेपी की स्टार प्रचारक हैं।