Header Ads

इस लड़की ने पद्मावती में रणवीर को दिया ये लुक, मेकअप से यूं बड़ा देती है उम्र




बॉलीवुड मूवीज में हीरो-हीरोइन्स का मेकअप करने वाली मेकअप आर्टिस्ट प्रीतिशील सिंह देश-विदेश में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। पठानकोट की रहने वाली प्रीतिशील सिंह, उनके भाई कर्णदीप समेत उनकी टीम ने ही आने वाली मूवी पद्मावती में रणवीर सिंह का मेकअप किया है। बता दें कि प्रीतिशील और उनकी टीम को फिल्म नानक शाह फकीर में बेस्ट मेकअप के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। पद्मावती मूवी में अलाउद्दीन खिलजी के रोल को रियल लुक देने के लिए प्रोस्थेटिक्स का यूज किया गया है।



 प्रीतिशील ने अपनी स्टडी सेंट जोसेफ कॉन्वेन्ट स्कूल (पठानकोट) और सेक्रेड हार्ट स्कूल डलहौजी से की। इसके बाद उन्होंने आदेश इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान से उन्होंने इंजीनियरिंग भी की है।


- वे टाटा कन्सलटेंसी, शिवालिया एंटरटेनमेंट LLC (मेकअप डिजाइनर), थ्रीस प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड (प्रोस्थेटिक्स और स्पेशल इफेक्ट मेकअप डिजाइनर), फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शन हाऊस आदि में काम कर चुकी हैं।


- प्रीतिशील और उनके भाई कर्णदीप ने अपनी कामयाबी के पीछे पिता गुरविंद्र सिंह व मां प्रवीण कौर का श्रेय मानते हैं।


- माता-पिता के मुताबिक उन्होंने पठानकोट का नाम देश-विदेश में रोशन किया है और उसके बचपन से ही मेकअप और ड्राइंग के शौक ने उस यहां तक पहुंचाया है।



 रणवीर के चेहरे पर निशान दिखाने के लिए प्रीतिशील और उनकी टीम को काफी मेहनत करना पड़ी थी।


- इस मूवी के लिए रणवीर की आंखों का रंग बदला गया और उनके चेहरे पर चोटों के निशान भी बनाए गए, जिससे की अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में रियलिटी दिख सके।


- इसी टीम ने 2015 में श्री गुरु नानक देव जी की जीवनी पर आधारित मूवी नानक शाह फकीर में सीन के मुताबिक मेकअप डिजाइन किया था।


- मूवी में 20 वर्ष से 40, 80, 100 और 180 वर्ष तक बनाने, कटी गर्दन जैसे सीन को सराहा गया था। इसके चलते 63वें नेशनल अवॉर्ड में प्रीतिशील की टीम सिलेक्ट हुई थी।


- प्रीतिशील और उनकी टीम को बॉलीवुड मूवी हैदर में शाहिद कपूर, श्रध्दा कपूर समेत अन्य कलाकारों के मेकअप के लिए आइफा अवॉर्ड मिल चुका है।


- इसके अलावा प्रीतिशील संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजी राव मस्तानी, तलवार, ब्रदर्स, शिवाय आदि में रणबीर सिंह, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, तनु, इरफान खान, आयुष्मान खुराना, पल्लवी, अक्षय कुमार, अजय देवगन का मेकअप कर चुकी है।


- वे बाजीराव मस्तानी, हैदर, रंगून, पार्चेड और शिवाय जैसी फिल्मों के लिए काम कर चुकी हैं।