Header Ads

90s की ये पॉपुलर बोल्ड अभिनेत्री अब दिखने लगी है ऐसी


लंबे समय से लाइमलाइट से दूर 90 के दशक की बोल्ड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर हाल ही एक इवेंट में नजर आईं। उनके बदले हुए लुक के चलते उन्हें पहचान पाना बहुत मुश्किल था।

 वे बॉलीवुड स्टाइलिस्ट शाइना नाथ की वेडिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने पहुंची थीं। 26 साल पहले रिलीज हुई फिल्म किशन कन्हैया में बोल्ड अवतार में नजर आने वाली शिल्पा उम्र के साथ काफी बदल गई हैं।

शिल्पा ने 1989 में फिल्म भ्रष्टाचार से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने एक अंधी लड़की का किरदार निभाया था।

 ‘किशन कन्हैया’, ‘हम’, ‘खुदा गवाह’, ‘आंखें’, ‘पहचान’, ‘गोपी-किशन’, ‘बेवफा सनम’ और ‘मृत्युदंड’ जैसी कई फिल्मों में उन्होंने काम किया है।

 11 जुलाई, 2000 को उन्होंने यूके बेस्ड बैंकर अप्रेश रंजीत के साथ शादी कर ली थी। 2003 में उनकी बेटी अनुष्का का जन्म हुआ।

फिलहाल शिल्पा छोटे पर्दे यानी कि टीवी पर एक्टिव हैं। वे जी टीवी के शो एक मिट्टी आसमान (2013-14) में अहम रोल निभा चुकी हैं

 और फिलहाल वे स्टार प्लस के शो ‘सिलसिला प्यार का’ में नजर आ रही हैं। शो में उनकी मां की भूमिका में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।