Header Ads

जंगल में टॉयलेट करने गया था ये शख्स, गलती से कर बैठा ऐसी पुरानी खोज


कई खोजकर्ताओं और रिसर्चर्स की पूरी जिंदगी इस कोशिश में बीत जाती है कि वो इतिहास की महत्वपूर्ण चीजों को सबके सामने ला पाएं। लेकिन उनके हाथ किसी तरह की सफलता नहीं लगती। लेकिन जब किस्मत साथ हो, तो बिना किसी खास मेहनत के आपके लिए कई दरवाजे खुल जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ था ऑस्ट्रेलिया के किल्फोर्ड कोउल्थार्ड के साथ। गए थे टॉयलेट करने, कर ली ऐसी खोज

2011 में ऑस्ट्रेलिया के मशहूर एडीमथनहा में क्लिफोर्ड अपने कुछ साथियों के साथ रिसर्च करने गए थे। ये सभी ला ट्रोब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट थे। उन्हें उम्मीद थी कि खोज के बाद उनके हाथ कुछ जरूर लगेगा। लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। तभी अचानक क्लिफोर्ड को टॉयलेट जाने की जरूरत महसूस हुई। उन्होंने एक सुनसान जगह देख वहीं टॉयलेट करने का फैसला किया। अचानक क्लिफोर्ड ने देखा कि खाली पड़ी इस गुफा की दीवारों पर अलग तरह का आर्टवर्क बना हुआ है। साथ ही, गुफा की छत पर कालिख भी मौजूद थी। ये देख क्लिफोर्ड को विश्वास हो गया कि इस गुफा के अंदर लोग रहा करते होंगे। बस फिर क्या था, उन्होंने अपनी टीम को वहां बुला लिया। अंदर खुदाई करने पर टीम के सभी लोगों की आंखें चमक उठीं। दरअसल, उन्हें वहां से 50 हजार साल पुराने औजार और हथियार भी मिले।

इस साइट पर खुदाई का काम उसी समय से शुरू हो गया। इसी दौरान उन्हें पता चला कि ये जगह ऑस्ट्रेलिया की सबसे पुरानी साइट्स में से एक है। रिसर्च में एक और बात सामने आई कि उस जगह पर 40 हजार साल पहले तक लोग रहा करते थे। इसके अगले 10 हजार साल तक गुफा वीरान रही।

खुदाई में मिली ये चीजें

खुदाई के दौरान टीम के हाथ कुछ जानवरों की हड्डियां, कोयला, पेड़-पौधों के अवशेष मिले। साथ ही वहां से 33 से 40 हजार साल पुराने हथियार, जिनमें कुल्हाड़ी शामिल थी, जमीन से निकाले गए। इनके अलावा, टीम को वहां से 16 अलग-अलग जानवरों एक अवशेष भी मिले। किस्मत की ही बात है कि क्लिफोर्ड वहां टॉयलेट करने गए, नहीं जाते तो इतनी बड़ी खोज नहीं हो पाती।