Header Ads

संजय दत्त से जैकी की बेटी तक, लाइमलाइट से दूर रहते हैं ये 10 स्टारकिड्स


इस पैकेज में हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही 10 स्टार किड्स में बारे में जो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं।

राजेश खन्ना की बेटी और एक्ट्रेस रिंकी खन्ना 27 जुलाई को अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। रिंकी ने 1999 में फिल्म 'प्यार में कभी-कभी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बाद में कई फिल्मों में दिखीं लेकिन इंडस्ट्री में ज्यादा पहचान नहीं बना पाईं। 2003 में उन्होंने बिजनेसमैन समीर सरन से शादी कर ली और वो हमेशा के लिए लाइमलाइट से दूर हो गईं। वैसे रिंकी ने तो फिल्मों में हाथ ही आजमाया लेकिन इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार किड्स हैं जो लाइमलाइट में कम ही आते हैं। इस पैकेज में हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही 10 स्टार किड्स में बारे में।

टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ

जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर जहां फिल्मों में एक्टिव हैं तो वहीं उनकी बहन कृष्णा कैमरे के पीछे काम करना पसंद करती हैं। कई बार कृष्णा अपने पिता और भाई के साथ स्पॉट की गई हैं, लेकिन वो अधिकतर मीडिया से दूर ही रहती हैं। खबरों के अनुसार, कृष्णा भी जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करेंगी, लेकिन बतौर एक्ट्रेस नहीं।

संजय दत्त की बेटी त्रिशाला

त्रिशाला, संजय दत्त और रिचा शर्मा(1987 में शादी) की बेटी हैं। 1988 में जन्मी त्रिशाला मां की डेथ के बाद न्यूयॉर्क में अपनी मौसी एना के साथ रही हैं। फिलहाल त्रिशाला फैशन इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। 2014 में उन्होंने अपनी पहली ड्रीम ट्रेसेज हेयर एक्सटेंशन लाइन शुरू की थी। वे न्यूयॉर्क के जॉन जे कॉलेज ऑफ क्रिमिनल जस्टिस से लॉ में ग्रैजुएशन भी कर चुकी हैं।


आमिर खान की बेटी ईरा

आमिर की बेटी इरा लगभग 20 साल ही हैं। ईरा को कभी-कभी किसी इवेंट में देखा जाता है वैसे वो अक्सर लाइमलाइट के दूर ही रहती हैं। ईरा को बचपन से ही म्यूजिक और पेटिंग से खास लगाव रहा है। ईरा म्यूजिक में क्रिएटिव, प्रोडक्शन और मैनेजमेंट करने के लिए राम संपत की टीम का भी हिस्सा रही हैं। बता दें, आमिर राम संपत के साथ 'डेली बेली' और 'तलाश' फिल्म में काम कर चुके हैं।


भाग्यश्री का बेटा आयुष्मान और बेटी अवंतिका

पहली ही हिट फिल्म से बॉलीवुड की स्टार बनने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री की बेटी और बेटा दोनों की लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं। बेटा अभिमन्यु बॉलीवुड में आने की तैयारी कर रहे हैं। 22 साल के अभिमन्यु डांसिंग, एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं और 2011 में आई फिल्म 'दम मारो दम' में वे डायरेक्टर रोहन सिप्पी को असिस्ट कर चुके हैं। वहीं बेटी अवंतिका लंदन के Cass बिजनेस स्कूल से बिजनेस और मार्केटिंग की डिग्री ले रही हैं।


शेखर कपूर की बेटी कावेरी

खबरों के अनुसार, कावेरी फिलहाल एक वीडियो एल्बम में काम रही है, जिसके गाने उन्होंने खुद लिखे हैं और म्यूजिक भी कंपोज किया है। म्यूजिक में ही अपना करियर बनाने की इच्छुक कावेरी अब तक कई गाने गा चुकी हैं।


फरहान अख्तर की बेटी शाक्या अख्तर

फरहान अख्तर की बड़ी बेटी शाक्या अख्तर। उनकी स्टाइल देखकर तो लगता है कि आने वाले दिनों में शाक्या की गिनती भी स्टाइलिश स्टार किड्स में होगी। अपनी हेयर स्टाइलिस्ट मम्मी अधूना की तरह शाक्या को भी बालों के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है।

ऋतिक की भांजी सोनारिका सोनी

सोनारिका ऋतिक रोशन की बड़ी बहन सुनैना और उनके पहले पति की बेटी हैं। सुनैना ने दो शादियां की हैं। सोनारिका स्टार फैमिली से होने के बावजूद लाइमलाइट से दूर हैं और अपने पिता के साथ रहती हैं। हालांकि, वो रोशन फैमिली के फंक्शंस में हमेशा शामिल होती हैं।


आदित्य पंचोली की बेटी सना

एक्टर आदित्य पंचोली की 28 साल की बेटी का नाम सना है जो कि एक्टर सूरज पंचोली की बड़ी हैं। सना ने लॉस एंजिलिस से एक्टिंग की पढ़ाई है, लेकिन फिल्मों में काम करने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। सना को 2007 में आई फिल्म 'शाकालाका बूम बूम' ऑफर हुई थीं। लेकिन सना फिल्म में खुद को एक्सपोज करने के लिए तैयार नहीं थी, इसलिए फिल्म कंगना रनोट के पास चली गई। इसके बाद भी उन्हें कुछ और फिल्मों के ऑफर मिले लेकिन उन्होंने मना कर दिया था।


पूनम ढिल्लन की बेटी पमोला

पूनम ढिल्लन की बेटी पलोमा भी लाइमलाइट के दूर रहना ही पसंद करती हैं। पमोला अभी 21 साल की हैं और मुंबई के जमनाबाई नर्सी स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं। वहीं लगभग 25 साल के अनमोल को लेकर खबरें तो यह हैं कि वो बॉलीवुड में एंट्री की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि उनके प्रोजेक्ट को लेकर किसी तरह की कोई न्यूज सामने नहीं आई है। अनमोल डांस के लिए क्रेजी हैं और अच्छे फुटबॉल प्लेयर भी हैं।