जो कहते हैं कि इस बच्ची की मां बहुत लापरवाह है, वो बाद में माफी मांगते हैं
करीब 21 महीने की इस बच्ची के बालों को देखकर आपको क्या लगता है? यही न कि इसकी मां बहुत लापरवाह है और अपनी बच्ची का ध्यान नहीं रखती? ज्यादातर लोग यही सोचते हैं। कुछ तो कह भी देते हैं। लेकिन जब उन्हें ऐसे बालों के पीछे का असली कारण पता चलता है, तो वे माफी मांगने लगते हैं। दरअसल, इस बच्ची के बाल ऐसे हैं कि चाहे जितनी भी कोशिश कर ली जाए, वे ठीक नहीं होते। यह है कारण...
ये है फीबे ब्रासवेल। अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना स्थित स्मिथफील्ड टाउन में अपने मम्मी-पापा के साथ रहती है। इसके सुनहरे बाल हमेशा खड़े ही नजर आते हैं। फीबे की पांच साल की एक बड़ी बहन है, लेकिन उसके बाल सामान्य हैं।
-फीबे की 27 वर्षीय मां जैमी चाहे कुछ भी कर ले- बालों में पानी लगाए, तेल लगाए, जैल लगाए- वे कुछ समय बाद फिर इसी तरह छितराए हुए खड़े हो जाते हैं। ऐसा लगता है, मानो फीबे अभी सोकर उठी हो।
-जब लोग फीबे के बाल देखते हैं, तो उसकी मम्मी को लापरवाह समझ बैठते हैं। कई बार तो जैमी को अनजान लोगों से भी नसीहतें सुननी पड़ती हैं।
-हालांकि जब लोगों को पता चलता है कि फीबे के बाल क्यों इस इस तरह हैं, तो वे अपनी कड़वी बातों पर शर्मिंदा भी होते हैं।
-दरअसल, फीबे एक जेनेटिक डिसऑर्डर से ग्रस्त है। डॉक्टरों का कहना है कि दुनिया में सिर्फ करीब 100 बच्चे ही हैं, जिनमें यह डिसऑर्डर है। यह अनकॉम्बेबल हेयर सिंड्रोम कहलाता है।
-इस डिसऑर्डर में जीन म्यूटेशन के कॉरण हेयर फॉलिकल की संरचना बदल जाती है। हेयर फॉलिकल से ही हमारे बाल निकलते हैं। इनका शेप गोल होता है। लेकिन फीबे के सिर पर हेयर फॉलिकल किडनी के शेप में हैं।
-जैमी को चिंता है कि जब उनकी बेटी स्कूल जाएगी, तो उसे बुलिइंग का सामना करना पड़ेगा।


Post a Comment