Header Ads

लंदन में पढ़ी है जॉनी लिवर की बेटी, हीरोइन नहीं कॉमेडियन बन कमा रही नाम



बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन जॉनी लिवर की बेटी जैमी इन दिनों टीवी शो 'सबसे बड़ा कलाकार' में अपने कॉमिक अंदाज से सभी को हंसा रही हैं। 10 सितंबर, 1980 को मुंबई में जन्मी जैमी की शुरुआती पढ़ाई मुंबई से हुई लेकिन बाद में हायर एजुकेशन के लिए वो लंदन चली गईं और वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग कम्युनिकशेन में मास्टर डिग्री ली। अब भले ही जॉनी कॉमेडी से दूर हैं, लेकिन उनकी कमी को उनकी बेटी बखूबी पूरा कर रही है। पापा चाहते थे कॉमेडी नहीं जॉब करूं...

- एक इंटरव्यू में जैमी ने बताया कि वो पापा से काफी डरती थीं। वो जब भी घर पर आते थे तो बिल्कुल सन्नाटा छा जाता था। वो चाहते थे कि मैं पढ़ाई पर फोकस करूं। स्कूली पढ़ाई के बाद पापा ने मुझे पढ़ने के लिए लंदन भेज दिया। वहां मास्टर डिग्री लेने के बाद मैंने वहीं की एक मार्केट रिसर्च एजेंसी 'विजनगेन' में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव की जॉब कर ली।

जैमी के मुताबिक, मैंने मार्केटिंग की जॉब तो कर ली लेकिन मुझे लोगों को कॉल करना और फिर उनसे अपाइंटमेंट के लिए रिक्वेस्ट करना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता था। कई बार मैं रोने लगती थी। मेरी दिलचस्पी थिएटर और एक्टिंग में थीं। वहां कोई जानता भी नहीं था कि मैं जॉनी लिवर की बेटी हूं

2012 तक मैंने किसी तरह जॉब की। इसके बाद एक बार स्टेज शो के सिलसिले में पापा लंदन आए तो मैं उनसे मिली और बड़ी हिम्मत जुटाकर बोली- मैं एक्टिंग और कॉमेडी करना चाहती हूं। पहले तो पापा मेरी बात सुनकर चौंक गए लेकिन बाद में उन्होंने कहा- ठीक है पर तुम्हें साबित करना होगा कि तुम यह कर सकती हो।

इसके बाद पापा ने मुझे कहा कि तुम्हें 10 मिनट में अपनी एक्टिंग और कॉमेडी दिखाना है। इसके बाद पापा ने मेरा ऑडिशन लिया और फिर मैंने स्टेज परफॉर्मेंस दी। मेरी परफॉर्मेंस देखकर लोग काफी खुश हुए और पूरा हॉल तालियों से गूंजने लगा। दरअसल पापा पहले नहीं चाहते थे कि मैं इस लाइन में आऊं, लेकिन जब उन्होंने मेरा टैलेंट देखा तो उन्हें शायद रियलाइज हुआ कि इसे कैसे रोकूं?

इसके बाद मैं जॉब छोड़कर मुंबई आ गई और यहां एक कॉमेडी क्लब 'द कॉमेडी स्टोर' से जुड़ गई और स्टैंडअप कॉमेडी करने लगी। फिर 2013 में 'कॉमेडी सर्कस के महाबली' में मैंने ऑडिशन दिया और बतौर कंटेस्टेंट मुझे सिलेक्ट कर लिया गया।

जैमी ने 2015 में आई फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' में भी काम किया है। अब्बास-मस्तान ने जैमी का एक वीडियो ‘व्हाट्स अप’ पर देखा और फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ में चांस दे दिया। इस फिल्म में कपिल शर्मा के अलावा अरबाज खान, एली अवराम भी हैं। जैमी ने इसमें चम्पा का रोल किया है।

जैमी के मुताबिक मैं ट्रेंड सिंगर हूं तो आशा जी की मिमिक्री करने में मुझे भी अच्छा लगता है। लेकिन मैं इला अरुण और हेमा मालिनी के अलावा करीना कपूर की भी मिमिक्री कर लेती हूं। वैसे लोग हैं कि मुझसे मेरे फादर की भी मिमिक्री करवाते हैं और जब उनकी आत्मा मेरे भीतर आती है तो मेरे खयाल से अपना चेहरा बदल कर मैं अजीब-सी दिखती होऊंगी! यह बात अलग है कि बातों-बातों में जब मैंने उन्हें पहली बार बताया कि आपकी मिमिक्री करके आ रही हूं तो उन्होंने कुछ खास रिएक्शन नहीं दिया। हालांकि एक दिन जब शूटिंग से घर लौटी तो खुद ही बोले- ‘तुम्हारा एपिसोड देखा। ठीक किया तुमने... अच्छा किया था!’