Header Ads

सिरफिरे आशिक ने किया था लड़की पर हमला, अब लड़के का हुआ ये हाल

एकतरफा प्यार में देवास के बिजली कंपनी कार्यालय में कार्यरत लड़की को चाकू मारकर घायल करने के बाद कीटनाशक पीने वाले प्रेमी की 8 दिन बाद मौत हो गई। उसने इंदौर एमवाय में इलाज के दौरान दम तोड़ा। इधर, लड़की की हालत अब खतरे से बाहर है। लड़की अभी भी इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती है।
- कोतवाली क्षेत्र स्थित बिजली कंपनी के सीनियर जोन ऑफिस में लंच टाइम में विद्युत परिचालक लड़की सहकर्मी यतींद्र भाबर व सविता पांडरे के साथ भोजन की तैयारी में थी। उसने टिफिन खोला ही था कि मुंह पर गमछा बांधे हुए कोई अंदर घुस आया और चाकू निकाल लिया। यतींद्र ने देख लिया, लेकिन वह कुछ कर पाता, उससे पहले नकाबपोश ने पास बैठी सहकर्मी पर चाकू के दो वार कर दिए। लड़की वहीं गिर पड़ी और हमलावर गेट तरफ भाग गया।

- स्टाफ ने पीछा कर टेकरी के पास से उसे पकड़ लिया, लेकिन उसने भागते-भागते खुद भी जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे भी जिला अस्पताल लाया गया। लड़की की हालत गंभीर होने से उसे इंदौर रैफर किया है, जबकि युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद उसे इंदौर अस्पातल भेज दिया गया था।

- पूछताछ में हमलावर राहुल सोनटके पिता गौतम मराठा नि. साड़रा-बालाघाट का निकला। जो वर्तमान में भोपाल में रहकर आईटीआई की पढ़ाई कर रहा था। वह भोपाल की इस लड़की से पहचान होने और प्रेम प्रसंग होने का दावा करता रहा। यह भी कहा जब से युवती की देवास में नौकरी लगी, उसने ध्यान देना बंद कर दिया। जबकि मैंने दो लाख रु. दिए थे।

बेपनाह मोहब्बत है उससे...
- आरोपी राहुल ने कहा कि मैंने उसके लिए 2 लाख रुपए खर्च किए, उसने मुझसे प्यार किया और शादी का प्रपोजल रखा तो मैं मान गया। धीरे-धीरे मिलना-जुलना हुआ और बेपनाह मोहब्बत हो गई। मैंने उसके जॉब लगवाने में मदद की तो उसने मुझे थैंक्स बोला। पोस्टिंग के 15 दिन तक वह मुझसे अच्छे से बात करती थी, उसके बाद से इग्नोर करने लगी। मैं हर संडे को उससे मिलने के लिए आता था। रविवार को मैंने उसे दूसरे लड़के के साथ घूमते देखा। बताओ एक लड़की दूसरे लड़के से कैसे प्यार कर सकती है। मैंने चाकू मारने के बाद चार मारने की दवा (कीटनाशक) पी ली है। अस्पताल में भर्ती आशिक बार-बार कहता रहा, मुझे क्यों बचा रहे हो, ये कैसा जहर है, दो घंटे में भी असर नहीं हो रहा।

लड़की भोपाल की, आईटीआई में पढ़ती थी
- लड़की भोपाल के बैरागढ़ की मूल निवासी है। 1 जनवरी 2017 से देवास में संविदा विद्युत परिचालक के पद पर बिजली कंपनी कार्यालय के सीनियर जोन ऑफिस में कार्यरत है। पहले भोपाल के एक आईटीआई में पढ़ती थी। गौरतलब है हमला करने वाला लड़का आईटीआई में ही पढ़ाता था।