Header Ads

11 की उम्र में 'आनंदी' ने किया डेब्यू, एक एपिसोड का लेती हैं 25 हजार


टीवी शो ‘बालिका वधू’ में छोटी आनंदी के किरदार में नजर आने वाली अविका गौर आज 20 साल की हो गई हैं। 2008 में शुरू हुए इस शो में अविका ने 11 साल की उम्र में डेब्यू किया था। उन्हें आनंदी का किरदार से जबरदस्त लोकप्रियता मिली और वो घर-घर इसी नाम से पहचानी जाने लगी थी। टीवी के साथ-साथ इन दिनों अविका साउथ की फिल्मों में भी काफी एक्टिव हैं। अविका लेती हैं मोटी फीस
- अविका फिल्म और सीरियल में काम करने की मोटी फीस लेती हैं।
- सोर्सेज के मुताबिक अविका एक फिल्म के लिए 50 लाख फीस लेती हैं।
- वहीं ‘ससुराल सिमर का’ सीरियल के लिए उन्होंने पर एपिसोड 25,000 रुपये चार्ज किया था।
फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम
- 'बालिका वधू'(2008) के बाद अविका ‘ससुराल सिमर का’(2011) में नजर आईं।
- इस सीरियल में अविका ने एक शादीशुदा औरत का किरदार निभाया था।
- सभी उन्हें इस अंदाज में देख हैरान रह गए थे क्योंकि अविका ने मात्र 16 साल की उम्र में यह किरदार निभाया था।
- सीरियल के अलावा अविका फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। अविका ने हिंदी फिल्मों में बाल कलाकार के तौर पर 'मॉर्निंग वॉक' (2009, हिंदी), 'पाठशाला' (2010, हिंदी), 'तेज' (2012, हिंदी) में नजर आ चुकी हैं।
- अविका साउथ में भी काफी एक्टिव हैं वो 'उय्याला जम्पाला' (2013, तेलुगु), लक्ष्मी रावे मां इंतकी(2014 तेलुगु), सिनेमा चोपिस्था मावा(2015 तेलुगु), थानु नेनु(2015), केयर ऑफ फुटपाथ-2(2015 कन्नड़) जैसी कई फिल्में कर चुकी हैं।