कृष्णा और वाइफ कश्मीरा बने ट्विन्स के पेरेंट्स, सरोगेसी से हुआ बेटों का जन्म
कॉमेडियन कृष्णा और उनकी वाइफ कश्मीरा शाह ट्विन्स (बेटों) के पेरेंट्स बने हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चों का जन्म सरोगेसी के जरिए करीब 6 हफ्ते पहले हुआ है। फिलहाल ट्विन्स को हॉस्पिटल के निओनेटल केयर में रखा गया है। कृष्णा और कश्मीरा अक्सर अस्पताल में अपने बेबी ट्विन्स के साथ वक्त बिताने जाते हैं। बता दें कि इससे पहले शाहरुख, आमिर, तुषार और सोहेल खान भी सरोगेसी से पिता बन चुके हैं। 2005 में शुरू हुई थी कृष्णा-कश्मीरा की लव स्टोरी
बॉलीवुड स्टार गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह की लव स्टोरी 2005 में शुरू हुई थी। दोनों अपनी फिल्म 'और पप्पू पास हो गया' की शूटिंग के दौरान जयपुर में पहली बार मिले थे। पहले से फिल्म प्रोड्यूसर ब्रैड लिस्टरमैन से शादीशुदा कश्मीरा इसे पहली नजर का प्यार बताती हैं। बता दें कि कश्मीरा ने 2007 में पति ब्रैड लिस्टरमैन को तलाक दिया था।
One-Night Stand के बाद हुआ प्यार
वन नाइट स्टैंड से शुरू हुए प्यार के बारे में कृष्णा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, "हमारे प्यार की शुरूआत वैनिटी वैन में हुई। रात हो चुकी थी और हम वैन में बैठे हुए थे। तभी लाइट चली गई। मैंने पूछा कि अब क्या करें तो कश्मीरा ने वापस पूछा, 'क्यों, कुछ करना है!' और इस तरह हमें एक-दूसरे से प्यार हो गया। हमने पहली बार सेक्स वही पर किया था।" अपने रिलेशन के बारे में कृष्णा ने खुलासा किया था कि शुरुआत से ही कश्मीरा उन्हें हिंट्स दे रही थीं। वन नाइट स्टैंड के बाद, वे कुछ ज्यादा ही केयरिंग हो गई थीं। मेरे लिए घर से खाना भी लाने लगी थीं।
2013 में गुपचुप की शादी
लम्बे समय तक डेटिंग और लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने के बाद कश्मीरा ने कृष्णा से साल 2013 में शादी की। यह शादी बेहद प्राइवेट थी। 23 जुलाई को कृष्णा ने शादी के लिए प्रपोज किया और अगले दिन दोनों ने शादी कर ली।
जब 10 गुलाब देकर मनाई डेटिंग एनिवर्सरी
10 जुलाई, 2015 को कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह की पहली डेटिंग के 10 साल पूरे हुए थे। इस मौके पर कश्मीरा ने दस गुलाब के फूल देकर कृष्णा को डेटिंग एनिवर्सरी विश की थी। दोनों शादी के पहले एक रियलिटी शो में सेलेब्रिटीज कपल के रूप में भाग ले चुके हैं।
इन फिल्मों में काम कर चुकीं कश्मीरा
2 दिसंबर, 1971 को मुंबई में जन्मीं कश्मीरा ने 1996 में एक तेलुगु फिल्म में आइटम नंबर से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने इसी साल फिल्म 'यस बॉस' में छोटा सा रोल किया। बाद में प्यार तो होना ही था (1998), हिंदुस्तान की कसम, हेराफेरी (1999), आंखें (2002), मर्डर (2004) और वेकअप सिड (2009) जैसी प्रमुख फिल्मों में काम किया है।


Post a Comment