Header Ads

बचपन में ऐसे दिखते थे 'बाहुबली', देखें लाइफ के चुनिंदा PHOTOS


रिलीज के पहले ही दिन 121 करोड़ कमाने वाली 'बाहुबली 2' ने महज 9 दिनों में ही 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई का रिकॉर्ड बनाया है। ऐसा करने वाली यह पहली इंडियन फिल्म है। फिल्म के हीरो प्रभास की बात करें तो बचपन से लेकर अब तक उनका लुक काफी चेंज हो चुका है। इस पैकेज में हम दिखा रहे हैं प्रभास की लाइफ के कुछ रेयर फोटोज।

- प्रभास एक्टर उप्पलापति वेंकटा कृष्णम राजू के भतीजे हैं। उनके पिता उप्पलापति सूर्यनारायण राजू का फरवरी, 2010 में निधन हो गया।
- साल 2002 में फिल्म 'ईश्वर' से करियर शुरू करने वाले प्रभास ने छत्रपति (2005), बिल्ला(2009), एक निरंजन (2009), डार्लिंग (2010), रिबेल (2012) और मिर्ची (2013) जैसी फिल्मों में काम किया है।
- प्रभास बॉलीवुड फिल्म ‘एक्शन जैक्सन’ में कैमियो रोल कर चुके हैं।
- इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, प्रभास ने फिल्म 'बाहुबली' के लिए 25 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। हालांकि इसके बाद उन्होंने अपनी फीस बढ़ाकर 30 करोड़ कर दी है।