बड़े काम की है Vicks वैपोरब की डिबिया, फायदे जानकर नहीं होगा यकीन
आपने अबतक विक्स को सिर्फ सर्दी-जुकाम से राहत पाने के लिए ही इस्तेमाल किया होगा, लेकिन ये आपके चेहरे और स्किन से जुड़ी कई परेशानियों से भी राहत दिला सकती है. हैरान ना हो! ये सच है. यहां जानिए कैसे.
पिंपल्स करे खत्म
इसे हर रोज़ पिंपल्स पर दो-तीन बार लगाएं. लेकिन ये सिर्फ हल्के पिंपल्स पर ही असरदार होगा और सेंसिटिव स्किन वाले इसे अवॉइड करें.
फटी एड़ियों से दें छुटकारा
इसके लिए हर रोज़ विक्स को कुछ हफ्तों तक रोज़ सोने से पहले लगाएं और मोज़े पहनकर सोएं. आप चाहे तो इसमें ग्लिसरीन मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
दाग-धब्बों को करे खत्म
स्किन के दाग-धब्बों को खत्म करने के लिए इसमें चुटकीभर नमक मिलाकर कुछ दिनों तक रेग्युलर्ली इस्तेमाल करें.
पेट करे कम
जी हां, ये आपके टमी के फैट को भी कम करती है. इसके लिए समान मात्रा में विक्स, एल्कोहल, कॉर्नफ्लावर और बेकिंग पाउडर मिलाकर हर रोज़ फैट एरिया पर लगाएं और फिर किसी टाइट कपड़े से इस हिस्से को कस लें. दो हफ्ते तक ऐसा हर रोज़ करें. इस मिक्सचर को आप सेल्यूलाइट खत्म करने के लिए भी यूज़ कर सकती हैं.
नेल फंगस करे खत्म
अगर आपको पैरों या हाथों की उंगलियों में फंगस की परेशानी हो, तो इन नाखूनों को अच्छी तरह काटने के बाद कुछ हफ्तों तक हर रोज़ विक्स इनपर लगाएं.


Post a Comment