Header Ads

पति कहता था- मेरी कुंडली में हैं 3 शादियां, तुम्हें मारकर करूंगा तीसरी





राजधानी में शुक्रवार को पत्नी की हत्याकर उसका शव लेकर पति लोहिया हॉस्पिटल पंहुचा था। विवाहिता की मां का आरोप हैं कि दामाद मंजीत शादी के बाद से ही 10 लाख रुपए दहेज मांग रहा था। वो बेटी से कहता था कि उसकी कुंडली में 3 शादियां हैं, पहली पत्नी से तलाक का केस चल रहा है। तुम्हें मारकर तीसरी शादी करूंगा। ऐसा न हो इसलिए 10 लाख दहेज दे दो। नहीं जाने देता था ससुराल...

बाराबंकी की रहने वाली निप्पू कुमारी (20) की लखनऊ के विनम्र खंड में रहने वाले मंजीत (30) से करीब 11 महीने पहले शादी हुई थी।
- निप्पू के पिता शम्भू ठेकेदार हैं और मां हाउसवाइफ हैं। शंभू ने बताया, ''तीन बच्चों की परवरिश में मैंने किसी चीज की कमी नहीं होने दी। उसकी शादी करीब 11 मैंने पहले मंजीत से हुई थी। वो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। हमने बड़े अरमान से बेटी की शादी की थी, लेकिन ससुराल पहुंचते ही निप्पू को हम लोगों से मिलना बंद करा दिया गया।''
- ''ससुराल में उसे दहेज के लिए ताना मिलना शुरू हो गया और तरह-तरह से परेशान किया जाने लगा। उसने हम लोगों से बात करनी चाही तो मंजीत ने उसका मोबाइल छीन लिया। शुक्रवार देर रात मंजीत के पड़ोसियों ने फोन करके बताया कि मंजीत उसको लेकर लोहिया हॉस्प‍िटल गया है।''
- ''ये जानकर हम लोग हॉस्प‍िटल पहुंचे, जहां बेटी का मृत शरीर देख हमारे पैरों तले जमीन खि‍सक गई।'' वहीं, निप्पू की मां इंदु ने रोते हुए कहा, ''10 लाख का दहेज दिया था, फिर भी बिटिया को मार डाला।''
मां ने लगाए गंभीर आरोप
- इंदु सहानी का आरोप है कि बेटी निप्पू को शादी से पहले मंजीत उसे किडनैप कर ले गया था। वो लोग एक सप्ताह तक बेटी को खोजते रहे लेकिन वो नहीं मिली।
- बेटी लखनऊ में रहती थी, उसके पड़ोस में मंजीत भी रहता था। उसने वहीं से उसका किडनैप किया और फरार हो गया था।
- बेटी के किडनैप होने की सूचना बाराबंकी पुलिस को भी दी थी, लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। तलाश करते-करते लड़के के घर पहुंच गए।
- वहो मंजीत के घरवालों ने कहा कि वो कहना नहीं मानता है। उसको कई बार समझाया, लेकिन सुधर नहीं रहा है। उसने एक शादी पहले भी की थी। जिसका केस बाराबंकी कोर्ट में चल रहा है। जब-जब कोर्ट में डेट लगती है, तो वहां आता है। इस बार भी आएगा।
- मृतक की मां ने बताया कि हम सब कोर्ट में लगी डेट पर गए जहां वो दोपहर करीब 3 बजे आया। जहां उसने झड़प के बाद माना कि बेटी उसके पास है।
फिर शादी के लिए बनाने लगा दबाव
- इंदु ने बताया कि इसके बाद लड़का और उसका पूरा परिवार शादी करने के लिए दबाव बनाने लगा।
- मंजीत और पूरा परिवार घर आया। हाथ-पैर जोड़कर बोला- मैं निप्पू से ही शादी करूंगा नहीं तो मर जाऊंगा। इसके बाद हमने उसकी शादी कर दी। बाद में वो कभी बेटी से बात न करने देता था न ही उसे घर भेजता था।
खुद ही मारकर लेकर पहुंचा था हॉस्प‍िटल
- निप्पू को मंजीत ही हॉस्प‍िटल लेकर पहुंचा था। यहां उसने डॉक्टरों को बताया कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। लेकिन डॉक्टरों की जांच में पता चला कि निप्पू की हत्या की गई है।
- इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मंजीत के खिलाफ दहेज हत्या के आरोप में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
- सीओ गोमतीनगर सत्येंद्र यादव ने बताया कि आरोपी पति को अरेस्ट कर लिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, मौत फांसी पर लटकने या लटकाने से हुई है। इसके अलावा शरीर में 3 जगह मारपीट के निशान भी मिले हैं।