अगर आप भूतों पर विश्वास करते हैं, तो इन फोटोज को न देखें
क्या आप भूतों पर भरोसा करते हैं? क्या इन फोटोज को देखकर क्या आप बता सकते हैं कि इनमें आखिर ऐसा क्या हुआ होगा जिसके पीछे की गुत्थी आज तक कोई नहीं सुलझा पाया। जी हां, आज हम आपको दिखा रहे हैं दुनियाभर की कुछ ऐसी फोटोज और उनसे जुड़े खौफनाक सच जो बेहद चौंकाने वाले हैं। इन फोटोज में कुछ ऐसी चीजें लोगों को नजर आईं जिसके पीछेे की वजह बताना बेहद मुश्किल है। या यूं कहें कि इन फोटोज में पैरानॉर्मल एक्टिविटी के होने से इंकार नहीं किया जा सकता।
-इंग्लैंड के Shropshire की इस फोटो ने सारे देश में सनसनी मचा दी थी। असल में फुटबॉल वर्ल्डकप देखने के बाद कुछ दोस्त एक पार्क में पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान एक दोस्त ने बाकी तीन की मस्ती करते हुए फोटो क्लिक की, लेकिन जब सबने साथ मिलकर फोटो को गौर से देखा तो वे सहम गए।
असल में पीछे ही बनी एक पुरानी बिल्डिंग की खिड़की से उन्हें एक अजीब चीज झांकते हुए दिखी, जूम करके फोटो देखने पर लगा कि कोई औरत बच्चे को लेकर खड़ी है। जब सभी ने मिलकर उस इमारत के पास जाकर पता करना चाहा तो उन्होंने देखा कि वहां कोई भी नहीं रहता था और इमारत खाली पड़ी थी।
इस घटना के बाद सारे दोस्त काफी डर गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर ये फोटो शेयर कर लोगों को इस बारे में भी बताया, जिसपर कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए कहा कि वह इमारत भुतहा है और वहां एक मां और उसके बच्चे की आत्मा साथ भटकती है।


Post a Comment