Header Ads

Amazon से महंगा समान खरीदने पर कंपनी लौटाएगी पैसा, फ़ोन से करे ये काम


आपने अमेजन से शॉपिंग तो कई बार की होगी लेकिन अमेजन की इस स्कीम के बारे में आपको पता नहीं होगा। अगर कोई भी कस्टमर अमेजन से समान खरीदता है और उसकी प्राइस शिपिंग से पहले कम हो जाती है तो कंपनी कम हुई प्राइस का डिफरेंस कस्टमर को देती है। ये डिफरेंस २४, से 48 घंटे में अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है। अपडेट प्राइस अकाउंट में २४, से 48 घंटे में अपडेट हो जाती है। इसके लिए कस्टमर को वेबसाइट में Contact Us पर जाकर मेल करना होता है। इसका पूरा मेथड वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आपको बता दें कई बार शिपिंग में 7 दिन से भी ज्यादा का समय लगता है। ऐसे में अगर आपने कोई प्रोडक्ट अमेजन से 7 दिन पहले खरीदा और डिलिवर होते- होते उसकी प्राइस कम हो गई तो अमेजन आपको कम हुआ पैसा देगी। अगर आपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किया था तो आपको ऑनलाइन ही पैसा वापस मिल जाएगा। कैश पेमेंट के लिए साइट पर दिए गए नंबर पर पर कॉन्टैक्ट करना होगा।


पहले ये पॉलिसी 30 दिन की थी। इसमें अगर अमेजन से खरीदे गए प्रोडक्ट की कीमत 30 दिन में कम हो जाती थी तो कंपनी उसे डिफरेंस देती थी। फिर इसे 7 दिन कर दिया गया। अब अमेजन ने इस पॉलिसी को शिपिंग होने के पहले तक शिफ्ट कर दिया है।


ये पॉलिसी अमेजन के प्रोडक्ट्स पर ही अप्लाई होगी। अगर आप किसी दूसरे वेंडर से प्रोडक्ट खरीदते हैं जो अमेजन पर सामान बेच रहा है तो प्राइस कम होने पर रिफंड के लिए सीधे वेंडर से ही बात करनी होगी।