70 साल की उम्र में प्यार, अब 75 साल के प्रेमी के साथ रह रही लिव-इन में
शहर के कालीदेवी गांव में एक 70 साल की महिला अपने से पांच साल बड़े बुजुर्ग व्यक्ति के साथ लिव-इन में रह रही है। महिला को इस व्यक्ति से प्यार हो गया था, जिसके बाद दोनों ने आपसी सहमति से साथ रहने का फैसला लिया। पश्चिमी मप्र के आदिवासी अंचल में लिव-इन रिलेशनशिप का इस तरह का ये पहला मामला है।
- इस लव स्टोरी का पता तब चला, जब महिला कालीदेवी थाने में अपना बयान दर्ज कराने पहुंच गई। दरअसल, गांव असालिया की रहने वाली 70 साल की भूरीबाई को उसका पति रामचंद्र खराड़ी शराब पीकर आए दिन पीटता था। इससे तंग आकर वह सालभर पहले अपने पति को छोड़कर अपने भाइयों के साथ टांडा-देवली (गुजरात) में रह रही थी।
- 10 दिन पहले झाबुआ जिले के गांव परवट की कांताबाई के साथ मजदूरी करने उनके गांव गई। यहां 75 साल के बादू वीरसिंह भूरिया से उसकी मुलाकात हुई। दोनों के बीच रिलेशन बन गए। ऐसे में, अब वह बादू के साथ उसके ही घर में राजी-खुशी से रहने लग गई।
आदिवासी कम्युनिटी में यदि कोई शादीशुदा महिला किसी अन्य पुरुष के साथ चली जाती है तो उसे ले जाने वाले व्यक्ति या मायके वालों को दापे की रकम (वधू मूल्य) लौटाना पड़ता है। यही विवाद की वजह भी बनता है।
- भूरीबाई ने पुलिस को दर्ज कराए अपने बयान में उसके पति रामचंद्र खराड़ी से विवाह के समय दी गई दापे की रकम 3500 रुपए का उल्लेख भी किया, ताकि यदि रकम लौटानी पड़े तो भी रामचंद्र इससे अधिक रुपए नहीं मांग सके।
- भूरीबाई को डर है कि उसका पति या ससुरालवाले आकर उसके और बादू के साथ विवाद कर सकते हैं।
- ऐसे में, वह शुक्रवार को अपने प्रेमी बादू के साथ कालीदेवी थाने पहुंची और वहां अपना बयान दर्ज कराया।
- उसने बताया कि वह अपनी मर्जी से बादू के साथ रह रही है और इसके लिए उसे किसी ने डराया-धमकाया नहीं।

Post a Comment