थाने में देखें चोरनी की अदा, कैमरा देखने के बाद पुलिस के सामने किया ये
पुलिस ने एक ज्वैलरी शॉप पर चोरी करने वाली दो महिलाओं को पकड़ा है। इनके पास से चांदी के सिक्के और कीमती अंगूठियां मिली हैं। ये महिलाएं अपने दो साथियों के साथ मिलकर चोरी करती थीं। जब इन्हें थाने लाया गया तो फोटोग्राफरों को देख पहले मुस्कुराईं और फिर बाल संवारने लगीं।
- सराफा में रविवार रात कुछ बदमाशों ने एक ज्वैलरी शॉप का ताला तोड़कर वहां से चांदी के सिक्के और अंगूठियां चुरा ली थीं। पुलिस ने जब बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे के के फुटेज तलाशे तो उसमें दो संदिग्ध महिलाएं नजर आईं।
- महिलाओं के फोटो के आधार पर पुलिस ने संर्चिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को पता चला कि ये महिलाएं कचरा और पन्नी बीनने के नाम पर अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी करती हैं।
- पूछताछ के आधार पर इनकी पहचान कर पुलिस ने ज्योति और दुर्गा को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद इनके पास से चुराया माल भी जब्त कर लिया गया है।
- इन्होंने बताया कि इनके दो साथियों ने दुकान का ताला तोड़ा था और ये दुकान में घुसकर माल बटोरकर लाई थी। पुलिस इसके साथियों की भी तलाश कर रही है।
- थाने में जब मीडिया के लोग पहुंचे और इनके फुटेज बनाने लगे तो शर्म की जगह इनके चेहरे खिल उठे। इनमें से एक ने तो फोटो निकलवाने के पहले बकायदा अपने बाल और चेहरा भी संवारा।
- टीआई समंदर सिंह चौहान ने बताया कि पंढरीनाथ थाने में भी इनके खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज है। इनके आपराधिक रिकार्ड चेक किए जा रहे हैं।

Post a Comment