जब जींस-टीशर्ट पहनकर निकली थी ये IPS, वायरल हुआ था इनका अंदाज
योगी सरकार ने मई 2017 में आईपीएस सोनिया सिंह का ट्रांसफर कानपुर कर दिया था। जब उन्होंने चार्ज संभाला तो पहले ही दिन एसएसपी ने शहर के कुछ इलाकों में गश्त किया था, इस दौरान एक दारोगा की ड्रेस देखकर वे बोली थीं- "दारोगा जी, ड्रेस तो ठीक से पहना करो।
- ज्वाइन करने के बाद बाद सोनिया सिंह ने शहर के मिजाज को समझने की कोशिश की। जींस-टीशर्ट पहनकर वे शहर के कैंट और काकादेव क्षेत्र में निकली थीं।
- उन्होंने वहां के लोगों से कहा था, "सफेदपोश हो या वर्दी वाला, किसी की गुंडागर्दी हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। पीड़ित की एफआईआर दर्ज होगी और उसे न्याय भी मिलेगा।"
- इसके पहले वे बुलंदशहर में तैनात थीं। छेड़छाड़ के कई मामले सामने आने के बाद उन्होंने मजनुओं के खिलाफ अभियान छेड़ा था।
- सहारनपुर की रहने वाली सोनिया 2003 बैच की नगालैंड कैडर की आईपीएस हैं। 2012 में वो यूपी आईं।
- वो बलरामपुर, उन्नाव, पीलीभीत, सुल्तानपुर, रेलवे लखनऊ और बुलंदशहर में भी रह चुकी हैं।

Post a Comment