सड़क की खुदाई में 15 फीट नीचे दबी मिली कार
शहर से १२, किलोमीटर दूर बमभोली में सड़क की खुदाई के दौरान १५, फीट नीचे एक कार दबी मिली है। कार के अंदर से दो शव भी बरामद हुए हैं। अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। कार दबी होने की सूचना जैसे ही लोगों को मिली, वहां देखने वालों का हुजूम जुट गया। बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने वीडियो बनाकर इस पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया। कार के बाहर निकलते ही शवों के सड़े होने के कारण दुर्गंध फैल गई।
- दरअसल नेशनल हाईवे पर निर्माण का कार्य चल रहा है। मजदूर पुल के नीचे कंक्रीट के ब्लॉक लगा रहे थे तो तभी कार का एक हिस्सा दिखा।
- मजदूरों ने तुरंत आसपास के लोगों को बताया। लोग जुट गए। पुलिस आई। मशीन मंगाकर खुदाई करवाई गई। जिसमें से जर्जर कार निकली। उसमें से दो शव बरामद किए गए।
- सूचना मिलने पर बिलासपुर के डीएसपी व पुलिस टीम मौके पर पहुंचे, जिन्होंने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर सर्च किया गया तो पाया कि यह जगाधरी के नरेश नामक व्यक्ति की है।
- कार से मिली दो में से एक डेड बॉडी के साड़ी में लिपटे होने के कारण इसे महिला का माना जा रहा था।
- उधर इस बारे में एसपी राजेश कालिया के मुताबिक शुरुआती जांच में पुलिस को अंदेशा है कि कार के अंदर से मिलने वाला शव गांव की ही एक महिला का था, जिसके अचानक गायब होने के बाद उसकी सूचना पुलिस तक भी पहुंची थी।
- हालांकि महिला पर कोई मामला भी पुलिस थाने में दर्ज था, जिसको लेकर अब पुलिस तफतीश में जुटी है कि क्या यह वही महिला है, जो एक साल से पहले लापता हुई थी।
- फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमाॅर्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है और पुलिस इन दोनों के डीएनए टेस्ट करवाने की बात भी कह रही है, जबकि इन लोगो की हत्या हुई या फिर यह कोई हादसा था इसके बारे में भी पुलिस जांच कर रही है।


Post a Comment