इस साल बिना पैन नंबर नहीं कर पाएंगे ये 10 काम
साल बदल गया है और नियम कानून भी बदल गए हैं। रुपए पैसों के लेनदेन में पारदर्शिता लाने और टैक्स चोरों को पकड़ने के लिए सरकार ने पैन कार्ड को एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। पहले केवल इक्का दुक्का जगह ही पैन कार्ड का यूज होता था और मगर अब इसका इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है।
सरकार ने नियम कानूनों में कई संशोधन किए हैं, जिनकी बदौलत अब कई तरह के लेनदेन में पैन नंबर देना अनिवार्य हो गया है। इसकी वजह से अब आपको पैन की डिटेल साथ रखनी होगी। अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप महज 110 रुपए इसे बनवा सकते हैं। इसके लिए आप ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं।
यहां जरूरी है पैन नंबर
1 बैंक अकाउंट खोलना या फिक्स डिपॉजिट करवाना।
2 बैंक में एक दिन में 50 हजार या उससे ऊपर कैश जमा कराना।
3 विदेश यात्रा के लिए हवाई टिकट बुक कराना।
4 प्रॉपर्टी की खरीददारी।
5 गाड़ी खरीदना।
6 होटल के बिल की पमेंट।
7 शेयर, बॉन्ड, म्युचुअल फंड या डिबेंचर खरीदना।
8 क्रेडिट, डेबिट कार्ड या डीमैट एकाउंट के लिए एप्लाई करना।
9 अगर आपने कहीं से कोई फीस ली है या कमाई की है तो वहां पैन देना होगा नहीं तो 20 परसेंट टीडीएस कटेगा।
10 अगर आप प्री पेड मनी वॉलेट या गिफ्ट कार्ड यूज कर रहे हैं तो 50 हजार या उससे ऊपर की ट्रांजेक्शन पर पैन डिटेल देनी होगी।

Post a Comment