TV की 'वीरा' ने मुंबई में खरीदा 2 करोड़ का घर, अंदर से दिखता है ऐसा
एक वीर की अरदास: वीरा' फेम वीरा उर्फ दिगांगना सूर्यवंशी ने हाल ही में मुंबई में एक नया घर खरीदा है। 19 साल की दिगांगना का ये नया घर 3 एंड हाफ BHK है जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रु. है। इस नए घर में दिगांगना अपने पैरेंट्स के साथ रहेंगी। हाल ही में दिगांगना ने अपने नए घर का गृह प्रवेश रखा और इस दौरान eyevid से खास बातचीत की। पिंक एंड व्हाइट कलर के पेंट हुआ है
- लगभग 1600 Sq.Ft में बने नए घर को लेकर दिगांगना ने बताया, "मैं अपने घर में शिफ्ट होकर बहुत खुश हूं। क्योंकि ये बहुत बड़ा है।"
- "सच बताऊं तो मुझे मेरा पुराना घर भी बहुत पसंद था। हालांकि वो काफी छोटा था इसलिए मैंने और मेरे पैरेंट्स ने मिलकर नया घर खरीदा है। अब घर फिल्मसिटी के काफी करीब है। इससे मुझे शूट पर जाने में काफी आसानी रहेगी।"
- दिगांगना के घर में दो दरवाजे हैं जिसे लेकर वो कहती हैं, "हम मानते हैं कि इससे पॉजीटिव वाइब्स आती हैं। वहीं बात अगर मेरे रूम की करें तो इसे व्हाइट और पिंक कलर से पेंट किया गया है।"
- "मेरे रूम में एक स्पेशल स्पेस भी हैं जहां मैं अपने फैन्स से मिले सभी गिफ्ट्स रखती हूं। जो भी चीजें मुझे मेरे फैन्स से कनेक्ट हैं वो मेरे लिए काफी स्पेशल होती हैं।"
- "घर की इंटीरियर अभी कम्पलीट नहीं हुआ है। अभी घर में थोड़ा और काम होना बाकी है। जैसा की मैंने बताया घर काफी स्पेशियस है ऐसे में हम इसमें और क्रिएटिविटी जोड़ सकते हैं।"
नए घर के लिए बेचा पुराना घर
- दिगांगना पहले गुड़गांव में स्थित 1BHK अपार्टमेंट में रह रही थीं।
- दिगांगना ने अपना नया घर खरीदने के लिए पुराना घर बेच दिया है।
- खबरों की मानें तो नए घर में शिफ्ट होने से पहले उन्हें 2 दिन तक फैमिली के साथ होटल में भी रहना पड़ा है। हालांकि इसकी क्या वजह रही ये बात सामने नहीं आई है।
- बता दें, दिगांगना के पैरेंट्स वास्तुशास्त्र में काफी विश्वास रखते हैं ऐसे में घर का सारा सामान उसी हिसाब से लगाया गया है।
एक्टर के साथ-साथ राइटर भी हैं दिगांगना
- दिगांगना एक्ट्रेस के साथ-साथ राइटर और सिंगर भी हैं।
- दिगांगना अबतक 'Nixie' और 'The Power Of Love' जैसी दो नोवेल लिख चुकी हैं।
- वहीं बात अगर टीवी शोज की करें तो दिगांगना 'एक वीर की अरदास वीरा'(2013) के अलावा अबतक 'क्या हादसा क्या हकीकत'(2002), 'कृष्णा अर्जुन'(2005), 'शकुंतला'(2009), 'बालिका वधु'(2011), 'रुक जाना नहीं'(2011), 'कुबूल है'(2012), 'बॉक्स क्रिकेट लीग'(2014), 'बिग बॉस-9'(2015), 'बॉक्स क्रिकेट लीग-2'(2016) जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं।


Post a Comment