Header Ads

मुकेश अंबानी का पड़ोसी बना मुंबई का ये शख्स, 125 करोड़ में खरीदा फ्लैट


देश के सबसे सफल व्यक्ति में शुमार मुकेश अंबानी हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं लेकिन इन दिनों उनका नया पड़ोसी सुर्खियां बटोर रहा है। दिलचस्‍प बात यह है कि नया पड़ोसी भी मुकेश अंबानी की तरह बिजनेसमैन है। दरअसल, स्मार्ट कार्ड आईटी सॉल्यूशन लिमिटिड के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन देवेन मेहता ने मुकेश अंबानी के घर के बगल में फ्लैट खरीदा है।

कीमत 125 करोड़ देवेन मेहता ने मुकेश अंबानी के आलीशन बंगले एंटीलिया के बराबर में अल्टामाउंट रोड स्थित लोढ़ा अल्टामाउंट के लग्जरी रेसिडेंशियल टावर में दो फ्लोर लिए हैं। इन दो फ्लोर की कीमत 125 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस टावर में 40 मंजिल हैं।

जिस लोढ़ा अल्टामाउंट में देवेन मेहता ने फ्लैट खरीदा है उसे ‘द बिलेनियर्स एवन्यू’ के नाम से भी जानते हैं। अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में बनी ‘टाइम वार्नर’ बिल्डिंग के तर्ज पर इस एवन्यू का निर्माण किया गया है। यहां पर देश के काफी चर्चित बिजनेसमैन रहते हैं। इस एवन्यू में कुमार मंगलम बिरला, गुजरात अंबुजा के नरोतम शेखसेरिया और डीमार्ट के राधाकृष्ण दमानी भी रहते हैं।

वैसे तो देवेन मेहता बिजनेस परिवार से आते हैं। उनके पिता जितेंद्र मेहता एसजे ग्रुप के फाउंडर रहे। देवेन ने 16 साल की उम्र में पिता के साथ कारोबार शुरू किया लेकिन यह उन्‍हें बोरिंग लग रहा था। बेटे के मूड को देखते हुए देवेन को उनके पिता ने अपनी मनमर्जी के लिए 50 लाख रुपए दिया। देवेन ने उन पैसों से गार्मेंट्स का एक्‍सपोर्टिंग शुरू किया। एसजे ग्रुप रियल एस्‍टेट और शेयर मार्केट सेक्‍टर में सक्रिय रहा।

फोर्ब्‍स इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में देवेन मेहता ने बताया था कि वह साल में लगभग हर दिन 18 घंटे काम करते हैं। मेहता की कंपनी स्मार्ट कार्ड आईटी सॉल्यूशन लिमिटिड (SCIT) बैंकों और टेलिकॉम कंपनियों के लिए स्‍मार्ट कार्ड बनाती है। एक आंकड़े के मुताबिक हर दिन 3.3 लाख के करीब बैंक कार्ड बनाती है। यह कंपनी साल में 360 दिन काम कर रही है।