पहली बार वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ने देखा दो मुंह वाला सांप, फिर किया ये
वैसे तो इंसान के दो सिर कई लोगों ने देखे हैं लेकिन सांप के दो सिर? ऐसा कम ही देखने को मिलता है। कई बार दोनों सिरों में खाने को लेकर लड़ाई भी हो जाती है। इस सांप में जहर तो नहीं होता लेकिन दुश्मन को ये ऐसे मौत दे देते हैं।
ये है नीदरलैंड के Rotterdam में मिला कोर्न स्नेक है जो दो सिरों के साथ पैदा हुआ । इस रेयर सांप का फोटो, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर Matthijs Kuijpers ने खींचा है। ये 18 महीने का सांप है और जिसकी लंबाई ढाई फुट है।
Matthijs का कहना है कि उसने दुनिया भर में सांप देखे हैं लेकिन दो सिर वाला ये पहला सांप देखा है। इसके बाद सांप के अलग-अलग मूवमेंट के कई फोटो खींचे।
दोनों सिरों में फाइट
इस सांप के दोनों सिर अलग-अलग खाना खाते हैं। खाने के समय इन दोनों सिरों में फाइट भी हो जाती है। ये दोनों सिर अलग-अलग मूवमेंट करते हैं।
कोर्न स्नेक ज्यादातर अमेरिका के जंगलों में पाया जाता है। ये चूहे, मेंढक, पक्षियों के अंडे और अन्य रेपटाइल्स को खा जाता है। इसमें जहर नहीं होता लेकिन ये शिकार को कसकर मार देता है।


Post a Comment