दुनिया के सबसे बदकिस्मत इंसानों के साथ हुआ कुछ ऐसा, यूं फूटी किस्मत
दुनिया में हर किसी के साथ कभी न कभी कुछ ऐसी घटना घटती है, जिसकी उसने कभी कल्पना नहीं की होती है। इन घटनाओं के लिए वो सिर्फ अपनी किस्मत को ही दोष दे पाते हैं। सोशल साइट्स पर कुछ लोगों ने अपने साथ हुई ऐसी ही घटनाओं की फोटोज पोस्ट की है, जिसे देखने मात्र से आप भी उस दौरान उनकी स्थिति की कल्पना कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ फोटोज दिखाने जा रहे हैं, जिसे देख आप अपनी किस्मत को कोसना छोड़ देंगे।
हर इंसान अपनी लाइफ थोड़ी-बहुत प्लानिंग के साथ ही जीता है। ऐसे में कब क्या होगा, इसका उसे कुछ अंदाजा हो जाता है। लेकिन कभी-कभी किस्मत के आगे कोई भी प्लानिंग काम नहीं आती। सब कुछ ठीक चलते हुए अचानक कुछ ऐसा हो जाता है, जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की होती है। अब जरा इस ट्रक ड्राइवर के बारे में सोचिए। बिल्कुल सावधानी से गाड़ी ड्राइव करते हुए इसने सोचा भी नहीं था कि उसकी इतनी सावधानी के बाद भी ये दुर्घटना का शिकार हो जाएगा। वो भी ऐसी घटना जिसपर उसका कोई बस नहीं था। आसमान से लुढ़क कर आए इस चट्टान ने बेचारे के ट्रक का कचूमर निकाल दिया। अब इसे उसकी बदकिस्मती ही कह सकते हैं।

Post a Comment