Header Ads

मुझे नहीं पता था वो मुझे मार देगा...पॉपुलर सिंगर पर आशिक ने किया अटैक





भोजपुरी चैनल महुआ के शो 'जिला टॉप' की पॉपुलर भोजपुरी सिंगर सोनी सिन्हा पर सिरफिरे आशिक ने मंगलवार रात धारदार हथियार से हमला कर दिया। सोनी को देर रात गंभीर हालत में मऊ के सदर हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। अंधेरे में छुपकर बैठा था आशिक, ऐसे किया अटैक...

सीओ पंकज सिंह ने बताया, "सोनी वाराणसी से एल्बम की शूटिंग से लौट रही थी। आरोपी राहुल ने पहले ही उसके घर जाकर बहन पुष्पा से उसके आने की बात पूछी थी। फिर गली में छुपकर उसका इंतजार करने लगा। एरिया में बिजली गई हुई थी। अंधेरे में ही उसने सोनी पर हमला किया। लड़की की चीख सुन पड़ोसी बाहर आए और आरोपी को पकड़कर पीटा भी, लेकिन वह भाग निकला। हम उसे ट्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं।"
- मऊ के सदर हॉस्पिटल के डॉ. एससी साहनी का कहना है, "सोनी की हालत गंभीर है। उन्हें बेहतर ट्रीटमेंट के लिए वाराणसी रेफर किया जा रहा है।"

स्ट्रगलर है हमलावर, हॉस्पिटल में करता है नौकरी
- सोनी के को-सिंगर पारस नाथ प्रिय ने बताया, "कुछ दिनों पहले ही हमने एल्बम 'प्यार करके बदल गईल' के लिए साथ में रिकॉर्डिंग की थी। हम जिला टॉप शो में भी साथ में गाते हैं। कोई उस पर ऐसे अटैक करेगा, यह कभी नहीं सोचा था।"
- मऊ के राज स्टूडियो के मालिक राज ने बताया, "राहुल इंडस्ट्री का स्ट्रगलर है। वो सिंगिंग के अलावा एक प्राइवेट हॉस्पिटल में छोटी-मोटी नौकरी भी करता है।"
- सोनी की बहन पुष्पा ने बताया, "राहुल कभी-कभी उसके साथ घर आता था। वो आर्केस्टा और लोकल एल्बमों में साइड रोल प्ले करता था। मेरी बहन से एकतरफ़ा प्यार करता है, हम लोगों को इस बात का अंदाजा नहीं था।"
कौन हैं सोनी
- 21 साल की सोनी सिन्हा को भोजपुरी सिनेमा में पहचान 2013 में मिली। उन्होंने महुआ चैनल के 'सुर संग्राम' शो से शुरुआत की थी। प्रेजेंट में वो इसी चैनल के 'जिला टॉप' में गाना गाती हैं।
- टीवी शो के अलावा वो 15 से ज्यादा म्यूजिक एल्बम्स में काम कर चुकी हैं। फिलहाल वो 'सावन' नाम के एल्बम की शूटिंग में बिजी थीं।
- सोनी ने गाज़ीपुर, आजमगढ़, महराजगंज, पटना, सासाराम, बलिया समेत कई शहरों में स्टेज शो किए हैं।