Header Ads

प्यार अंधा होता है इस बात को सच साबित करते है यह कपल जिन्होंने अपने से ज्यादा उम्र की लड़की से शादी


कहते हैं प्यार अंधा होता है क्योंकि जब दिल के दरवाजे पर प्यार दस्तक देता है तो फिर उम्र पैसा सूरत कुछ भी नहीं देखा जाता प्यार हो ही जाता है

ना चाहते हुए भी प्यार का नशा सब पर चढ़ जाता है प्यार एक ऐसी चीज है जिस पर कभी भी किसी का जोर नहीं चलता ना ही कोई दिल में किसी को आने से रोक सकता है

 और ना ही दिल से किसी को निकालने में भी किसी का जोर होता है.

जब किसी को किसी से प्यार होता है तो ना तो उम्र बीच में आती है और ना ही रंग रूप TV के सितारों में भी कुछ ऐसा ही हुआ आज हम आपको कुछ ऐसे TV के सितारों से रूबरू करवाएंगे

जिनके दिल पर जब प्यार ने दस्तक दी तो उन्होंने उम्र की सीमाओं को त्याग कर प्यार को महत्व दिया और उन्हें अपना जीवन साथी बनाया

 आज हम टीवी के सितारों की बात करेंगे जिनकी उम्र पत्तियों से भी ज्यादा है आमतौर पर तो आपने बहुत कम ऐसा देखा होगा

लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे कपल के बारे में बताएंगे जिनकी उम्र के बीच 12 साल का भी अंतर है तो आइए जानते हैं कौन है ऐसे TV के कपल.

कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह :

सबसे मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने गुपचुप तरीके से 2013 में कश्मीर से शादी कर ली थी उन दोनों की ही उम्र में 12 साल का अंतर है कश्मीरा जहां 45 साल की है वही कृष्णा की उम्र महज 33 साल है.

जय भानुशाली और माही विज :

Dance India Dance को काफी समय तक होस्ट करने वाले जय और माही की पहली मुलाकात 2011 में पार्टी में हुई थी और उनकी यह मुलाकात उनकी जीवन की सबसे अहम मुलाकात साबित हुई 2011 में दोनों ने एक दूसरे को पति पत्नी स्वीकार किया जय की उम्र 32 साल है माही की उम्र 34 साल है जय माही से 2 वर्ष छोटे हैं.

सुयश राय और किश्वर मर्चेंट :

TV के सबसे मशहूर शो प्यार की एक कहानी में मां बेटे का अभिनय करने वाले सुयश और किश्वर एक दूसरे को 7 साल तक डेट करते रहें और उनकी डेटिंग उनकी शादी पर ही खत्म हुई उन्होंने 2016 में शादी के बंधन में बंध गए किश्वर  की उम्र जहां 36 वर्षीय है और सुयश उनसे छोटे हैं उनकी उम्र 28 वर्ष है.

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी :

गुरमीत और देबिना ने एक दूसरे को अपना हमसफ़र स्वीकार कर लिया हालांकि गुरमीत से उनकी पत्नी की उम्र ज्यादा है गुरमीत 32 वर्ष के हैं वही देबिना 35 साल की है.

करणवीर बोहरा और टीजे सिद्धू :

नागिन 2 और कबूल है में नजर आने वाले करणवीर बोहरा ने कैनेडियन एक्ट्रेस टीजे सिद्धू से शादी की है करण की उम्र 34 वर्ष है वहीं टीजे सिद्धू की उम्र 36 वर्ष है.

करण पटेल और अंकिता भार्गव :

ये है मोहब्बतें से सुर्खियों में आने वाले करण पटेल ने 3 साल बड़ी अंकिता भार्गव से शादी कि करन की उम्र 33 साल है.

मोहित सहगल और सनाया ईरानी :

दर्शकों की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक जोड़ी मिले जब हम तुम शो में मोहित और सनाया की जोड़ी  को भी बताया जाता है दोनों ने एक दूसरे को 7 सालों तक डेट किया और बाद में वह शादी के बंधन में  बांध गए सनाया मोहित से बड़ी है सनाया की उम्र 33 साल यही मोहित की उम्र 31 साल की है.

विवियन और वाहबिज :

मधुबाला में आरके का किरदार निभाकर सुर्ख़ियों में आने वाले विलियम डिसेना ने वाहबिज से शादी की दोनों की ही उम्र में 3 साल का अंतर है विवियन की उम्र 28 वर्ष है वही वाहबिज की उम्र 31 साल है.

अनुज पुंज और गुरदीप कोहली :

2002 में संजीवनी के सेट पर इस कपल की लव स्टोरी की शुरुआत हुई और यह लव स्टोरी 2006 तक चलती रही जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली दोनों की ही उम्र में 2 साल का अंतर है और अनुज की उम्र 34 साल है गुरुदेव की उम्र 36 साल की है.

बख्तियार ईरानी और तनाज ईरानी :

2006 में फेम गुरुकुल के सेट पर पहली मुलाकात  इन दोनों को एक दूसरे की ओर आकर्षित करने लगी 1 साल तक डेट करने के बाद उन्होंने 2007 में शादी के पवित्र बंधन में बंध गए दोनों की ही उम्र में 7 साल का अंतर है बख्तियार 37 साल के वही तनाज  की उम्र 44 साल की है.