Header Ads

बुरी नजर से बचने के लिए नहीं, इन कारणों से दरवाजे पर टांगे जाते हैं नींबू-मिर्च


हम सभी भारतीयों ने कहीं न नहीं नींबू और मिर्च टंगे हुए जरूर देखा होगा। कभी घरों के बाहर तो कभी दुकानों के। ऐसा माना जाता है कि ये बुरी नजर से बचाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि इन्हें लगाने की असली वजह क्या है?

नींबू और मिर्च साथ में टांगने के पीछे कई लॉजिक है। जैसे - वास्तु दोष को ठीक करने के लिए, इन दोनों चीजों का प्रयोग किया जाता है। साथ ही, ऐसा भी कहा जाता है कि घर में नींबू का पेड़ होना चाहिए, इससे घर में पॉजिटिविटी बनी रहती है। लेकिन हर घर में पेड़ हो ऐसा संभव नहीं।इसलिए वहां नींबू टांग दिया जाता है।

जब नींबू को धागे में पिरोया जाता है तो उस में होल किया जाता है, इससे नींबू की खुशबू फैलती है। इससे आस-पास के लोग फ्रेश फील करते हैं और कीड़े भी नहीं आते। सिर्फ इतना ही नहीं, ये हवा को भी फ्रेश बनाए रखने में मदद करता है।

सिर्फ घर और दूकान में ही नहीं, नींबू और मिर्च को कार के आगे भी टांगा जाता है। ऐसा कहते हैं कि ये एक्सीडेंट होने से बचाता है। वैसे इसका कोई साइंटिफिक रीजन नहीं है, लोग अन्धविश्वास में ऐसा करते हैं।

इस में नींबू को नीचे और मिर्चियों को ऊपर रख कर बांधा जाता है। इसको हफ्ते में ट्यूसडे या सैटरडे को टांगते हैं और हर हफ्ते बदलते भी हैं, क्योंकि ये जल्दी सड़ जाता हैं।