Header Ads

बाहर से माचिस की डिब्बी जैसा दिखता है घर, अंदर से देख नहीं होगा यकीन


टोक्यो, जापान में ये घर एक आर्किटेक्ट ने खुद के रहने के लिए बनाया है जो अंदर से बिल्कुल लग्जीरियस बना है।

वैसे तो आपने एक से एक आलीशान और भव्य घर देखे होंगे जो बाहर से शानदार नजर आते हैं और अंदर से भी भव्य होते हैं।

हम आपको बताने जा रहे हैं उस घर के बारे में जो बाहर से तो सिंपल और एक डिब्बा सा नजर आता है लेकिन अंदर से लग्जीरियस फील कराता है। कैसा है ये घर....

ये छोटा सा घर जापान में टोक्यो के सुगिनामी इलाके में हैं जो दुनिया की कीमती जगहों में से एक है।

ये घर सिर्फ 594 वर्गफीट का है और त्रिकोणीय आकार में बना है। इसके एक तरफ नदी है तो दूसरी तरफ सड़क।

इस जगह को आर्किटेक्ट मिजुशी ने इस तरह डिजाइन किया कि वह एक दोमंजिला मेंशन होम में बदल गया।

अंदर से ऐसा लग्जीरियस लुक है घर का

इस घर को बनाने के लिए एक बहुत छोटा से कॉर्नर मिला था जिसे मिजुशी ने अपनी कल्पनाशक्ति से ऐसे घर में बदल दिया जिसके बारे में सोचना भी संभव न था।

 इस घर में मिजुशी अपनी वाइफ और बेटी के साथ रहते हैं। इसमें बेडरूम ग्राउंड फ्लोर पर है तो लिविंग एरिया फर्स्ट फ्लोर पर। इसमें एक प्ले रूम भी बना है।

इस घर में एक बड़ी विंडो बनी है जिसकी वजह से घर में रोशनी बनी रहती है। इसमें एक मार्डन किचन और बाथरूम भी इसको लग्जीरियस लुक देता है।