जब बेंगलुरु की सड़क पर दिखी 'जलपरी', उमड़ पड़ी सैकड़ों लोगों की भीड़
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सड़क पर जलपरी को देखकर राहगीर हैरान हो गए। पानी से भरे गड्ढों में जलपरी को नजदीक से देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लेकिन असलियत सामने आने पर वे वहां से चलते बने, क्योंकि बदहाल सड़कों के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए एक आर्टिस्ट को 'जलपरी' रूप में वहां बैठाया गया था।
बेंगलुरु में कला के जरिए विरोध की परंपरा रही है। यहां म्यूरल आर्टिस्ट बादल नंजुदस्वामी ने सड़क पर बने गड्ढे में रंग भरकर उस पर जलपरी को बैठा दिया।
- आसपास के लोग भी यह देखकर हैरान रह गए। गड्ढों से हो रही मौतों और हादसों पर पहले भी बादल अपनी कला की मदद से विरोध जताते रहे हैं।
- लोगों के गुस्से को देखते हुए राज्य के सीएम ने 15 दिन में गड्ढों को भरने का आश्वासन दिया है।
- शहर में कई जगहों पर लोग साइलेंट मार्च निकाल रहे हैं।
शहर में सड़कों के गड्ढे भरने के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया जा रहा है। लोगों ने सरकार को गड्ढे भरने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। लोग गड्ढे की फोटो लेकर सीएम और अफसरों को टैग कर रहे हैं। दरअसल पिछले एक हफ्ते में गड्ढे की वजह से हुए हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। इससे लोगों में गुस्सा है। लोग सोशल मीडिया के जरिए और क्रिएटिव तरीके से सरकार पर दबाव बना रहे हैं। बेंगलुरु महानगर पालिका के मुताबिक शहर में 15 हजार 935 गड्ढे हैं।
अगर खराब गड्ढों की वजह से किसी की मौत हो तो सीएम-पीडब्ल्यू मंत्री को जेल में डाला जाए।
- मुख्यमंत्री जी हमने आपको गड्ढे भरने के लिए 15 दिन का वक्त दिया। तीन दिन बीत चुके हैं। अब आपके पास 25 अक्टूबर तक का समय है।
- अगर घटिया सड़क या गड्ढों के चलते किसी की मौत होती है। तो इसके लिए जिम्मेदार मुख्यमंत्री और पीडब्ल्यू मंत्री को जेल भेजा चाहिए। देश की संसद इस पर कानून बनाए।
- जो सीएम जनता को गड्ढा मुक्त सड़कें दे सके, उसे पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है। बेंगलुरु सरकार शर्म करो।
- लोगों के गुस्से को देखते हुए राज्य के सीएम ने 15 दिन में गड्ढों को भरने का आश्वासन दिया है।
- शहर में कई जगहों पर लोग साइलेंट मार्च निकाल रहे हैं।

Post a Comment