एक साल तक झील में डूबा रहा आईफोन, फिर भी हो गया ऑन
एक आईफोन 4 करीब एक साल तक झील के गहरे पानी में डूबा रहा लेकिन जब उसे झील से निकाला तो वह ऑन हो गया।
सभी यह देखकर हैरत में हैं कि इतने समय तक पानी में डूबे रहने के बाद भी यह आईफोन ऑन कैसे हो गया। गौरतलब है कि एप्पल के आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस ही वॉटर रेजिस्टंट हैं।
इनसे पहले के आईफोन वॉटर रेजिस्टंट नहीं है। जिस व्यक्ति का आईफोन 4 झील में गिरा था, उसका नाम माइकल गनट्रम है।
माइकल मार्च 2015 में पेंसिलवेनिया की काइल झील में आइस फिशिंग करने गया था। माइकल का कहना है कि वह अपने दोस्त के साथ मछली पकड रहा था। तभी उसे लगा कि उसके कांटे में कोई मछली फंस गई है।
माइकल का कहना है कि उस वक्त माइनस 25 डिग्री तापमान था। इसके बाद सितंबर 2015 में काइल झील को किन्ही कारणों से खाली कर दिया गया।
मकैनिकल इंजिनियर डेनियर कालग्रेन ने मेटल डिटेक्टर की मदद से खाली झील में मौजूद मेटल वाली चीजों को ढूंढने की योजना बनाई।
चीजें ढूंढत वक्त माइकल का आइफोन भी ढील से मिला। डेनियर ने उस आईफोन को सूखने के लिए चावल में डाल दिया।
हांलांकि उनको उम्मीद नहीं थी कि आईफोन चालू होगा लेकिन दो दिन बाद फोन ऑन हो गया।
हांलांकि आईफोन को नुकसान तो पहुंचा था लेकिन फिर भी वह इस स्थिति में था कि उसे इस्तेमाल किया जा सका।
कालग्रेन फोन की मदद से गनट्रम से संपर्क करने में कामयाब रहे। उन्होंने गनट्रम को बताया कि आपका फोन झील के तल से ठीक हालत में मिल गया है।
गनट्रम फोन के ठीक रहने का श्रेय ओटरबॉक्स को दे रहे हैं। दरअसल गनट्रम ने इसी कंपनी का बनाया कवर अपने आईफोन पर लगाया हुआ था।


Post a Comment