बिग बॉस से बाहर होने वाली 4th कंटेस्टेंट बनी ये एक्ट्रेस, बीच शो में हुई एविक्ट
वीकेंड का वार में इस हफ्ते कंटेस्टेंट शिवानी दुर्गा 'बिग बॉस-11' से एविक्ट हो गई हैं। खबरें हैं कि शिवानी के बाद बीच में ही पड़ोसी कंटेस्टेंट लुसेंडा निकोलस को भी घर से बेघर कर दिया गया है।
खास बात ये है कि इसका फैसला 'बिग बॉस' के सभी कंटेस्टेंट के वोट से लिया है।
- 'बिग बॉस' में कई बार पड़ोसी कंटेस्टेंट्स को एविक्शन नॉमिनेशन और टास्क के बाद किसी अन्य सदस्य को नॉमिनेट करने का विशेष अधिकार मिल चुका है।
- इस बार अपकमिंग एपिसोड में घर के मुख्य कंटेस्टेंट्स को ये पॉवर दी जाएगी कि वे सब्यसाची सतपती, लव त्यागी, महजबी सिद्दिकी और लुसेंडा निकोलस में से किसी एक को वोट देकर सीधा एविक्ट कर सकते हैं।
- यहां कंटेस्टेंट्स के वोट्स का पैरामीटर हाउस में अनडिजर्विंग मेंबर होगा। जिसे ध्यान में रखकर ज्यादातर लोग लुसेंडा को नॉमिनेट करेंगे और वे वीकेंड का वार से पहले ही शो से बाहर हो जाएंगी।
आकाश से क्लोजनेस को लेकर चर्चा में हैं लुसेंडा
- घर में लुसेंडा कंटेस्टेंट आकाश ददलानी के काफी क्लोज हो गई हैं।
- जहां आकाश अक्सर उनसे फ्लर्ट करते रहते हैं तो वहीं दोनों को जिम, किचन और हाउस में एक-साथ कई बार मस्ती देखा जाता है।
- लुसेंडा ऑस्ट्रेलियन मॉडल और योगा इंस्ट्रक्टर हैं। वे 2010 में मिस वर्ल्ड साउथ ऑस्ट्रेलिया रह चुकी हैं।
- लुसेंडा को जब ये ताज मिला वो इस दौरान महज 17 साल की थीं। वे कुछ ऑस्ट्रेलियन फिल्म्स में भी काम कर चुकी हैं।
- लुसेंडा अक्षय कुमार की फिल्म 'बॉस'(2010) के एक गाने 'पार्टी ऑल नाइट' का हिस्सा रह चुकी हैं।
- वहीं हाल ही में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म 'गेस्ड इन लंदन'(2017) में भी लुसेंडा ने छोटा सा रोल प्ले किया है।

Post a Comment