Header Ads

सुई के छेद से भी निकाला सकता है यह भारतीय ध्वज, जानिए किसने बनाया


दोस्तों थोड़े दिन बाद ही 15 अगस्त आने वाला है और 15 अगस्त के दिन हमारा देश आजाद हुआ था पूरे भारतवर्ष में इस दिन को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है

अभी हम 71 वा स्वतंत्रा दिवस मनाने जा रहे हैं आजादी के इस जश्न को और यादगार बनाने के लिए उदयपुर के एक कलाकार ने एक बहुत ही अद्भुत कारनामा किया है.

इस कलाशिल्पी का नाम इकबाल सक्का है इसने राष्ट्रध्वज का एक सुषम मॉडल में बनाया है

और उसने इसे गिनीज वर्ल्ड बुक मे दर्ज करवाने का भी दावा पेश करने के लिए कहा है आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर क्या बनाया है

आपने भारतीय ध्वज तो बहुत सारे देखे होंगे लेकिन यह ऐसा तिरंगा है जिसे सूक्ष्मदर्शी यंत्र द्वारा ही देखा जा सकता है यह बहुत ही अद्भुत कलाकारी है जिसे बनाने में बहुत ही मेहनत लगती है.

आपने सिलाई मशीन की सुई तो जरूर देखी होगी जो उसकी 12 नंबर की सुई आती है

यह उसमें से यह निकाला जा सकता है यह ०.५, मिलीमीटर का है

और इतना ही नहीं सक्का ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर यह भी कहा कि इस तिरंगे को राष्ट्रीय संग्रहालय में रखा जाए अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि उसका नाम गिनीज वर्ल्ड बुक में पेश होता है

 कि नहीं हालांकि अभी हर रिकॉर्ड कनाडा के नाम पर है.