बॉलीवुड स्टार ऐसे मनाएंगे दिवाली, इन स्टार्स ने शेयर किए अपने प्लान
दिवाली के मौके पर रोहित शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गोलमाल अगेन' दस्तक देने वाली हैं। फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में शहर पहुंचे स्टार कास्ट ने अपने दिवाली से जुड़े अनुभवों को हिंदी न्यूज़ के साथ शेयर किया।
फेस्टिवल सेलिब्रेट करने का हर किसी का अपना एक अलग प्लान होता है, लेकिन इस बार बॉलीवुड स्टार दिवाली कुछ इस तरह सेलिब्रेट कर रहे हैं।
- बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने बताया कि हमें छुट्टी बहुत मुश्किल से मिलती है इसलिए इस दिवाली मैं फैमिली के साथ छुट्टी पर जाऊंगा।
दिल्ली में पटाखों पर जो बैन हुआ है मैं उससे बिल्कुल सहमत हूं। जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, यह सब पॉलिटिकल मुद्दा है। लेकिन सच तो यह है कि सभी इस डिसीजन से खुश हैं। जिनका पैसा लगा है उनके लिए ठीक नहीं, लेकिन कुछ अच्छा होने के लिए त्याग भी करना पड़ता है।
- उन्होंने कहा, मुझे टीवी के लिए कुछ एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी मिलेगा तो जरूर करूंगा। सलमान की तरह एंकरिंग का मौका मिला तो जरूर करूंगा। फिलहाल में स्क्रिप्ट लिख रहा हूं और जल्दी ही फिल्म डायरेक्ट करूंगा।
वारसी ने बताया कि हम हर फेस्टिवल सेलिब्रेट करते हैं। मेरा घर परिवार सर्वधर्म संपन्न है। मेरी वाइफ कैथोलिक है, मैं मुस्लिम मेरे बच्चे और घर में जो लोग काम करते हैं सब हिंदू हैं। मैं धर्म को अहमियत नहीं देता मेरे लिए इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है।
जिस तरह के हालात हैं तो यही कहूंगा कि घर में दिवाली की रोशनी तो होगी लेकिन पटाखे नहीं जलेंगे। इस बार मेरा कई जगह जाने का प्लान है, जिसमें सबसे जरूरी है फिल्म एक्टर की दीवाली की पार्टी।
तब्बू का कहना था कि इस दिवाली मैं सिर्फ अपनी फिल्म का प्रमोशन करूंगी और अपनी फिल्म देखने जाऊंगी। मुझे दीवाली सबसे अच्छा फेस्टिवल लगता है।
चारों तरफ रोशनी देखना पसंद है। मैं हर साल सेलिब्रेट करती हूं लेकिन मुझे पटाखों और उनका शोर अच्छा नहीं लगता।
मुझे लगता है हजारों के पटाखे में पैसा धुएं की तरह उड़ाने से अच्छा है किसी गरीब के घर में खुशियां भर दें। उसे कुछ ऐसा गिफ्ट दें जिससे उसका त्यौहार खुशी का पैगाम लेकर आए।
कुणाल ने कहा, हमारा पूरा परिवार दीवाली पर ही मिलता है। इस बार भी हम सब पूजा साथ-साथ करेंगे। दिवाली पर अच्छा अच्छा खाना मिलता है।
मुझे याद है बचपन में जब सब लोग हमारे घर आते थे तो हम कुर्ता पजामा पहन कर स्माइल करते हुए सबके सामने खड़े हो जाते थे । अपनी दिवाली मिलने का इंतजार करते थे की पॉकेट मनी तो आ ही जाएगी।
तुषार बोले, मुझे जहां तक याद है स्कूल के बाद से मैंने पटाखे नहीं छुड़ाए। दिवाली पर मम्मी सब कुछ करती है। पूजा भी करती है।
बचपन में मुझे पटाखे फोड़ने का बहुत शौक था। स्कूल के बाद से शायद 20- 25 साल से मैंने पटाखे नहीं जलाए। बचपन में पटाखे का चार्म बहुत था।
मैं तो 10 दिन पहले से ही पटाखे फोड़ने लगता था। पटाखों की आवाज से ही लगता था कि दिवाली आने वाली है। लेकिन अब इंडस्ट्रीलाइजेशन से पल्यूशन हो रहा है तो दीया जलाना ही पर्याप्त और यह सेफ है।
श्रेयस ने बताया, हर दिवाली मेरी मम्मी पूजा करती हैं और हम सभी इसमें शामिल होते हैं। इस बार मुझे मौका मिला तो मैं दिल्ली से अपनी वाइफ के लिए सलवार कुर्ता लेकर जाऊंगा। दिल्ली में पटाखों पर बैन लग गया है। यह अच्छी बात है।
अगर 1 साल पटाखे नहीं छोड़ेंगे तो किसी का कुछ नहीं बिगड़ जाएगा। बच्चों की सेहत पर बड़ों से कहीं ज्यादा बुरा असर पड़ता है।
इस बार मैं दोस्तों के घर भी दिवाली पर जाने की कोशिश करूंगा और लक्ष्मी पूजन में प्रार्थना करूंगा कि दिवाली पर रिलीज होने वाली हमारी मूवी सुपर डुपर हिट जाए।

Post a Comment