Header Ads

जानिए, बॉलीवुड वे स्टार जिन्होंने अपने दोस्त को बनाया जीवनसाथी


वैसे आप आये दिनों बॉलीवुड से जुड़ी खबरे सुनते रहते है, लेकिन हम आपको बॉलीवुड के उन स्टार के बारे मे बताने जा रहे है, जो अपने दोस्त को अपना जीवनसाथी बना लिया।

 वैसे अधिकांश बॉलीवुड एक्टर व एक्ट्रेस को लेकर कहा जाता हैं, कि वे अपने सहकलाकार के साथ शादी रचाते हैं, और यह देखते भी है, लेकिन आपको बता दे कि इन एक्टर व एक्ट्रेस के बीच कुछ ऐसे भी चेहरें है.

 जिन्होंने अपने सहकलाकार को अपना जीवनसाथी नहीं बनाया बल्की अपने बचपन दोस्त या स्कूल कॉलेज के दोस्तों को अपना जीवनसाथी बनाया है आइए उन बॉलीवुड कालाकारों के बारे में जानते है


1.शाहरुख खान

बॉलीवुड के जाने माने कलाकार शाहरुख खान अपनी बचपन की दोस्त गौरी को अपना जीवनसाथी बनाया हैं। शाहरुख ने 1991 में गौरी को अपना जीवन साथी बनाया।


2.फरदीन खान

बॉलीवुड के एक्टर फरदीन खान ने अपनी बचपन की फ्रेंड नताशा मध्वानी को अपनी जीवनसाथी बनाया है, यह दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे।


3.बॉबी देओल

बॉबी देओल भी इस लिस्ट में शामिल है, बाॅबी देओल ने अपनी दोस्त तान्या आहूजा को अपना जीवनसाथी बनाया है। बॉबी देओल और तान्या आहूजा कॉलेज के दिनों टायम से ही दोस्त थे।


4.गुल पनाग

गुल पनाग का नाम भी इस कलाकारों कि लिस्ट में  शामिल हैं। गुलपनाग अपने दोस्त ऋषि अत्री को अपना जीवन साथी बनाया था। गुलपनाग और ऋषि अत्री कॉलेज के के दोस्त थे। इसके बाद इन्होंने 31 मार्च 2011 को शादी की थी।


5.इमरान खान

बॉलीवुड एक्टर इमरान खान और उनकी पत्नी अवंतिका मलिक कॉलेज के दोस्त रहे थे, और साल 2010 में इमरान खान ने अवंतिका मलिक को अपनी जीवन संगिनी बना लिया।


6.आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना एक ऐसे एक्टर है, जो सिंगर और एक्टर सूची में आते है, आयुष्मान ने भी अपनी बचपन की दोस्त ताहिरा के साथ शादी रची थी। एक्टर आयुष्मान खुराना ने ताहिरा के साथ 2011 में शादी की थी।

7.जायद खान

अभिनेता जायद खान ने भी अपनी स्कूल दोस्त मलाइका के साथ शादी रचाई थी। वह मलाइका को हाईस्कूल से जानते थे। इन दोनों 2005 में शादी हुई थी। 

8.सुनील शेट्टी

बॉलीवुड के एक्टर सुनील शेट्टी भी इस लिस्ट मे शामिल है,सुनील शेट्टी ने अपनी पत्नी माना को पहली बार एक पेस्ट्री शॉप में देखा था। अच्छी दोस्ती के बाद सुनील ने माना को 1991 में अपना जीवनसाथी बनाया।