Header Ads

60 साल पहले ऐसा दिखता था सऊदी अरब का ये शहर



ये फोटोज सऊदी अरब के रियाद शहर की हैं। ऊंची इमारतों और चकाचौंध कर देने वाली रोशनी से भरा ये शहर 60 साल पहले ऐसा नजर आता था। ये फोटोज कुछ समय के लिए सऊदी आए अमेरिकी डॉक्टर डैरेल क्रेन ने खींची थी। उन्होंने बाद में ये फोटो वॉशिंगटन डीसी पब्लिक लाइब्रेरी को डोनेट कर दी थी।किंग के अमेरिकी डॉक्टर का कलेक्शन...

 अमेरिकी डॉक्टर क्रेन अप्रैल 1950 में रियाद आए थे। उन्हें फाउंडिंग किंग अब्दुलाजीज अल सौद का ट्रीटमेंट करने के लिए बुलाया गया था।


- क्रेन फोटोज खींचने के शौकीन थे। वो कहीं भी जाते तो कैमरा उनके साथ होता था। रियाद में भी ये सिलसिला जारी रहा।


- कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन फोटोज को 1950 के दशक के सऊदी अरब की पहली रंगीन फोटोज बताया जाता है।


- इन फोटोज में मिट्टी के मकान से लेकर ऊंट की सवारी और फुटपाथ पर लगी दुकानों तक हर चीज नजर आ जाएगी।


- क्रेन की कुछ फोटोज में यूएस ब्रिगेडियर जनरल वॉलेस एच ग्राहम भी नजर आ रहे हैं, जो उस वक्त अमेरिकी प्रेसिडेंट हैरी एस ट्रूमैन के फिजिकल ट्रेनर थे।