देश में सबसे लंबे हैं इस महिला के बाल, 17 सालों से नहीं गई ब्यूटी पार्लर
ब्रिटेन की एक महिला ने हाल ही में अपने लंबे बालों के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए नाम भेजा है। एक बेटी की मां और पेशे से अकाउंट मैनेजर का काम संभालने वाली ‘मोनिका शाह’ ने 20 साल की उम्र से ही अपने बालों के बढ़ाना शुरू कर दिया था। 17 साल बाद उनके बालों की लंबाई 5 फीट 3 इंच तक पहुंच गई है जो ब्रिटेन में लंबे बालों का रिकॉर्ड है।
मोनिका के मुताबिक, इतने लंबे बालों को मेंटेन करने के लिए उन्होंने 17 सालों से ब्यूटी पार्लर का रूख नहीं किया।
मोनिका बताती हैं कि उन्हें अपने बालों को धोने में करीब एक घंटा और सुखाने में 3 घंटे से ज्यादा समय लग जाता है लेकिन, बालों को सुखाने के लिए वो कभी हेयर ड्रयर यूज नहीं करतीं।
- 37 साल की मोनिका बताती हैं कि वो हमेशा से ही अपने बालों को बढ़ाना चाहती थीं लेकिन यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स खासकर स्विमिंग में हिस्सा लेने की वजह से बड़े बाल रखना मुश्किल था।
- मोनिका के मुताबिक 20 साल की उम्र में यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने बालों पर ध्यान देना शुरू किया। मोनिक बताती हैं कि पिछले 17 सालों में उन्होंने कभी भी ब्यूटी पार्लर का रुख नहीं किया। यहां तक की बालों को सुखाने के लिए वो हेयर ड्रयर यूज नहीं करतीं।
- 17 साल बाद मोनिक के बालों की लंबाई 5 फीट 3 इंच तक पहुंच गई है। मोनिका अपने बालों को 6 फीट से भी ज्यादा बढ़ाना चाहती हैं।
- मोनिका के मुताबिक हेल्दी डाइट और एक्स्ट्रा केयर की वजह से वो अपने बालों को बढ़ाने में कामयाब हो पाईं। घर के बाहर लोग हमेशा ही उन्हें अच्छे बालों के लिए काम्पलिमेंट देते रहते हैं।
- हालांकि मोनिक मानती हैं कि लंबे बालों को मेंटेन रखना बेहद मुश्किल काम हैं क्योंकि कई बार शॉप या स्कूल में बच्चे उनके लंबे बालों के साथ खेलने लगते हैं। इसके चलते उन्हें कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है।
मोनिका ने हाल ही में ‘ब्रिटेन में सबसे लंबे बालों’ के लिए अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भेजा है।
- 2004 में चीन की एक महिला ‘शी क्विपिंग’ के बालों की लंबाई 18 फीट 5.5 इंच दर्ज की गई थी जो अभी तक सबसे लंबे बालों का रिकॉर्ड है।

Post a Comment