Header Ads

सुहागरात पर मांगी सोने की चम्मच और चांदी की कटोरी, फिर पति ने किया ये


हद तो तब हो गई जब ससुराल पक्ष और पति अभिषेक ने कार्तिका से सोने के चम्मच, चांदी की कटोरी समेत नगद की डिमांड कर दी।

शादी के महज छह महीने बाद एक पत्नी पति की दहेज़ मांगों से परेशान होकर थाने पहुंच गई। यही नहीं, पत्नी ने पति और ससुरालवालों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया। जानिए क्या है मामला...

- यह मामला मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के सुभाष वार्ड का है।
- यहां रहने वाले 23 वर्षीय कार्तिका वर्मा की शादी 20 जनवरी 2017 को बैतूल में टिकारी इलाके में रहने वाले अभिषेक वर्मा के साथ हुई थी।
- शादी के बाद से ही कार्तिका को पति अभिषेक वर्मा, सास चित्रलेखा वर्मा, देवर मोहित वर्मा, ननद सोनल वर्मा द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था।
- हद तो तब हो गई जब पति अभिषेक ने सुहागरात को ही कार्तिका से सोने के चम्मच, चांदी की कटोरी समेत नगद की डिमांड कर दी।
थाने पहुंची पत्नी
- प्रताड़नाओं से तंग आकर आखिरकार कार्तिका पुलिस थाने पहुंच गई।
- दहेज में दस लाख नगद सहित चांदी की कटोरी और सोने की चम्मच मांगने वाले ससुराल पक्ष पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
- कोतवाली पुलिस के मुताबिक, कार्तिका को सास और ननद द्वारा 30 डिब्बे स्टील के लाने के लिए कहा। डिब्बे ले जाने के बाद एक लाख का सोफा सेट, दस लाख नगद, चांदी की कटोरी और सोने के चम्मच दहेज में मांगे गए। दहेज को लेकर प्रताडि़त करने लगे।
- दहेज में मांगी सामग्री नहीं ले जाने पर पति अभिषेक वर्मा द्वारा मारपीट की गई।
- पुलिस ने कार्तिका की रिपोर्ट पर पति,देवर, सास और ननद पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है।
पत्नी से मांगा सुसाइड नोट
एफआईआर में कार्तिका ने बताया कि पति अभिषेक द्वारा सुसाइड नोट भी लिखकर देने के लिए कहा। यही नहीं, नोट में उसने कुछ होने पर स्वयं जिम्मेदार होने के लिए दबाव बनाया गया। साथ ही मां-बाप के भी हस्ताक्षर मांगे थे।