Header Ads

डिंपल को चाहते थे ऋषि कपूर, पापा के डर से नहीं कर पाए थे प्रपोज


नीतू सिंह के हसबैंड ऋषि कपूर का कई एक्ट्रेसेस के साथ अफेयर था।

एक्ट्रेस नीतू सिंह आज अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट (8 जुलाई) कर रही हैं। यूं तो उनकी और ऋषि कपूर की शादी को 37 साल हो गए हैं। लेकिन एक वक्त था जब नीतू के हसबैंड यानी ऋषि कपूर के कई एक्ट्रेसेस के साथ अफेयर्स के किस्से सुर्खियों में रहे थे। बतौर एक्टर ऋषि की डेब्यू फिल्म 'बॉबी' (1973) थी। इस फिल्म की एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया से ऋषि को प्यार हो गया था। वे डिंपल को प्रपोज करना चाहते थे, लेकिन पिता राज कपूर ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया था। उनके मन में पिता का इतना डर था कि वे डिंपल को प्रपोज नहीं कर पाए और उन्हें भूल गए। इसके बाद उनकी जिदंगी में नीतू सिंह आईं थी।नीतू से अफेयर के बाद भी वे एक्ट्रेसेस के साथ फ्लर्ट करने का मौका नहीं छोड़ते थे...

ऋषि की लाइफ में जब नीतू सिंह आईं तब भी वे अन्य एक्ट्रेसेस के साथ फ्लर्ट करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते थे। हालांकि, ऋषि की लाइफ में नीतू के आने से पहले उनका एक्ट्रेस यास्मिन के साथ 5 साल तक चला और फिर ब्रेकअप हो गया। इसके बाद उन्हें डिंपल कपाड़िया से प्यार हुआ था। कहा जाता है कि ऋषि बहुत ही कठोर किस्म के ब्वॉयफ्रेंड थे। वे नीतू को रात 8.30 बजे बाद शूटिंग करने की इजाजत नहीं देते थे। नीतू को ऋषि के अफेयर्स के बारे में पता था। जब वो पकड़े जाते थे तो साफ मना कर देते थे। एक इंटरव्यू में नीतू बताया था, 'मैं इतनी भोली थी कि उनकी बातों को मान लेती थी। वो जानते थे कि मैं एक सिंपल लड़की हूं और उन्हें संभाल लूंगी'। नीतू का कहना था कि ऋषि मुझे भोली समझ कर मुझे डोमिनेट करने की पूरी कोशिश करते थे।

हमेशा खड़ी रही ऋषि के साथ
नीतू सिंह वन मैन वुमन थी। वे अपने काम को लेकर ईमानदार थीं उतनी ही लॉयल अपनी पर्सनल लाइफ में रहीं हैं। यहां तक कि ऋषि कपूर की बेवफाई भी उन्हें तोड़ नहीं पाई और आजतक वे ऋषि के साथ खड़ी हैं। नीतू ने कहा कि जब वे एक-दूसरे को डेट कर रहे थे तब भी ऋषि का दूसरी एक्ट्रेस के साथ फ्लर्ट‍ करना जारी था, लेकिन वे ऐसे दिखाते थे कि उनका कोई अफेयर नहीं है। उन्होंने एक इंटरव्यू में खुद कबूल किया था ऋषि कपूर शादी के बाद भी दूसरी एक्ट्रेस के साथ फ्लर्ट करते थे

ऋषि के खिलाफ कर दी थी रिपोर्ट
रिपोर्ट्स की मानें तो 90 के दौर में इनके बीच झगड़े होने शुरू हो गए थे। ऋषि को शराब की लत लग गई थी और वे शॉर्ट टेम्पर भी थे। खबरों की मानें तो दोनों के बीच झगड़े इतने बढ़ गए थे कि नीतू ने ऋषि के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस तक दर्ज करा दिया था और घर छोड़कर चली गई थी। लेकिन हसबैंड के करियर को देखते हुए वे आपस लौट आईं। एक इंटरव्यू में नीतू सिंह ने कहा था, "कपल्स की लाइफ में इस तरह के दौर आते हैं, जब हम एक-दूसरे के विचारों से सहमत नहीं होते। मैं और ऋषि भी उस दौर से गुजरे हैं। हालांकि, हमने मिलकर सारी प्रॉब्लम्स को सॉल्व किया है। एक-दूसरे को समझा है। इसी वजह से हम पिछले 37 साल से साथ हैं।" बता दें कि 'द कपिल शर्मा' शो में भी जब ऋषि और नीतू पहुंचे थे तो उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की थीं। उन्होंने अपनी आपसी झगड़ों के बारे में भी खुलकर बात की थी।

12 फिल्मों में किया है दोनों ने साथ काम
दोनों ने तकरीबन 12 फिल्मों में साथ किया। उन्होंने 'जहरीले इंसान' (1974), 'जिंदा दिल' (1975), 'खेल खेल में' (1975), 'रफू चक्कर' (1975), 'कभी कभी' (1976), 'दूसरा आदमी' (1977), 'अमर अकबर एंथोनी' (1977), 'झूठा कही का' (1979), 'दुनिया मेरी जेब में' (1979), 'धन- दौलत' (1980) सहित अन्य फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों का एक बेटा रणबीर कपूर फिल्मों में एक्टिव है और बेटी रिद्धिमा फैशन डिजाइनर हैं।