लहूलुहान फौजी ने नहीं छोड़ा रुपयों से भरा बैग, बोला-मैंने अपना फर्ज निभाया
हाथ में पिस्तौल पकड़े बदमाश की चेतावनी के बाद भी सेना के एक पूर्व सैनिक ने कैश से भरा हुआ बैग बदमाश के हवाले नहीं किया। चेतावनी के बाद तब बदमाश ने फौजी की जांघ पर गोली मार दी तो इसके लगते ही फौजी ने बैग पर पकड़ पहले से भी ज्यादा मजबूत बना ली। यह देख बदमाश के मंसूबे फैल हो गए और उसे मौके से भागना पड़ा। पूर्व फौजी की बहादुरी की ये मिसाल गुरुवार सुबह जौंधी गांव में देखने को मिली। घटना के बाद पीजीआई में भर्ती फौजी विनय बोला कि उसे खुशी है कि उसने अपना फर्ज निभाया और बिजली निगम का कैश लुटने से बचा ली।
झज्जर के आर्य नगर निवासी विनय के साथ हुई घटना पर रोशनी डाली जाए, तो यह हथियार के बल पर नकदी छीनने की पहली बड़ी वारदात है। एक साल पहले स्टेट बैंक में नकदी जमा करने के दौरान चार लाख 35 हजार रुपए की नकदी उठा ले गया था, लेकिन तब हथियार का इस्तेमाल नहीं हुआ था। एक्स सर्विसमैन लीग के अध्यक्ष मेजर चंद्र रूप ने बताया बताया कि 8 जुलाई 2016 को भी वारदात हुई थी, लेकिन तब 4 लाख 35 हजार रुपए जमा करने के लिए बैंक में रसीद तैयार की जा रही थी, तब इस नकदी को कोई उठाकर भाग गया था। इसमें किसी प्रकार के हथियार का प्रयोग नहीं हुआ। एसपी से मिलने के बावजूद यह मामला एक वर्ष से अनट्रेस चल रहा है। उन्होंने बताया कि वारदात के बाद घायल विनय को सिविल अस्पताल लाया गया, लेकिन इतना बड़ा अस्पताल होने के बावजूद यह केवल रेफर सेंटर बना है। विनय के पांव में गोली लगी है। उसको निकालने के लिए ऑपरेशन होगा, लेकिन यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद विनय का उपचार शुरू करने उनको रैफर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अब उनकी हालत गंभीर है, लेकिन आपरेशन के बाद राहत मिलने की उम्मीद है। मौके पर पुलिस पहुंची और मामला दर्ज कर लिया है।
पहले से मोटरसाइकिल से तैयार बैठा था बदमाश
इस वाकिए में युवक शातिर तो था, लेकिन मौके पर थैला छीनने का प्रयास करने के साथ अधिक देर नहीं खड़ा रह सका। थैला छीनने में असफल होते ही वह भयभीत हो गया। उसने अपने बचाव में गोली चला दी। इसी बीच उनका साथी पहले से ही मोटरसाइकिल पर तैयार बैठा था। बदमाश बाइक की ओर दौड़ा ओर उस पर सवार हुआ और मौके से फरार हो गया। तब तक विनय के दूसरे साथी संजीत व ड्राइवर विजय भी मदद के लिए ललकारते हुए आगे बढ़े।
पहले से ताक में बैठे थे बदमाश
बिजली बिलों की नकदी की कलेक्शन का काम जौंधी की चौपाल में चल रहा था, लेकिन वारदात उस समय अंजाम दी गई। जब विनय चौपाल से नीचे उतर रहा था। उसके पास ढाई लाख का केश था। उसके हौंसले के चलते बदमाश वारदात करने में सफल नहीं हुए।
बिजली निगम करेगी विनय का सम्मान
घटनाक्रम के बाद हरियाणा एक्स सर्विस मैन लीग के राज्य अध्यक्ष कर्नल आरएस मलिक ने बिजली निगम के एमडी शत्रुजीत कपूर को समूचा मामला सुनाया। तब सीएमडी ने इसे एक बहादुरी वाला कदम बताया और निगम की ओर से सम्मान करने की बात कही।
20-22 की उम्र और गांव के ही बताए गए हैं बदमाश
घायल विनय का कहना है कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश कोई अधिक उम्र के नहीं है। ये 20-22 वर्ष की उम्र के हैं। बदमाश ने थैला खीचने का पूरा प्रयास किया, लेकिन वे समय से संभल गए। थैले को जोर से पकड़ने के कारण बदमाश अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका।


Post a Comment