Header Ads

पति की मौत के बाद देवर से की शादी, ऐसे हो गई इस महिला की मौत


शहर के सुभाष गंज जैन मंदिर के पास रहने वाली एक महिला की रविवार दोपहर कटीघाटी पर पैर फिसलने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार महिला कटी घाटी के ऊपर चढ़कर सेल्फी ले रही थी, तभी उसका पैर फिसला और वह पहाड़ी से 40 फीट नीचे गिर गईं। 15 साल पहले महिला के पति की मौत हो गई थी, फिर उसने अपने देवर से शादी कर ली थी।
-महिला के सिर में गंभीर चोट लगने पर इलाज के लिए उसे चंदेरी स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको अशोकनगर रैफर कर दिया। लेकिन, अशोकनगर पहुंचने से पहले महिला की मौत हो गई।
-घटना के चश्मदीद और मृतक परिवार के ड्राइवर संतोष शर्मा ने बताया कि रविवार की सुबह पूरा परिवार जिसमें उनके मालिक बबलू जैन, पत्नी सुषमा जैन उम्र 48 साल, दो बेटियां और मालिक के माता-पिता चंदेरी घूमने गए थे। मंदिरों के दर्शन करने के बाद वे कटी घाटी पर पहुंचे। घाटी के पास सभी लोग गाड़ी में बैठे रहे लेकिन भाभीजी और दोनों बेटियां फोटो क्लिक करवाने के लिए ऊपर चढ़ने लगीं। इसी दौरान भाभाजी का पैर फिसल गया और नीचे गिरकर बेहोश हो चुकी थीं। शीघ्र ही उनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। यहां से उनको अशोकनगर रैफर किया गया, लेकिन आशोकनगर पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
पति की मौत के बाद छोटे भाई से कराया था विवाह
पिपरई के प्रतिष्ठित मोदी परिवार की बेटी सुषमा का विवाह पूर्व में संजीव जैन अथाईखेड़ा के साथ हुआ था। करीब 15 साल पहले जब सुषमा के पति संजीव शिखरजी यात्रा पर गए थे तभी दर्शन करने के बाद उनकी मौत हो गई। दो बेटियों की माता सुषमा का विवाह फिर समाज और परिवार के लोगों की समझाइश के बाद संजीव के छोटे भाई बबलू जो दोनों पैरों से दिव्यांग हैं उनके साथ कराया गया।

पहले शव को घर ले आए फिर कराया पीएम
घटना की जानकारी लोगों के माध्यम से पुलिस को लगी। पहले तो परिजन पीएम कराने के लिए मनाही करते रहे, बाद में घर से शव को ले जाया गया और महिला का पीएम कराने के बाद दाह संस्कार किया गया।