Header Ads

बाहर से टूटी-फूटी हैं ये गुफाएं, अंदर का नजारा देख चौंधिया जाएंगी आंखें


पुराने समय में इंसान गुफाओं में रहते थे। ये गुफाएं उन्हें धूप, बारिश और सर्दी से बचाते थे। लेकिन समय के साथ इंसान तरक्की करता गया और आज आलीशान बंगलों में रहता है। लेकिन कुछ आर्टिस्टिक लोगों ने इन गुफाओं को बदल कर ऐसा लुक दे दिया है, जिसे देखकर आप अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे। बाहर से टूटी-फूटी, लेकिन अंदर से आलीशान
MailOnline Travel ने दुनियाभर के ऐसे कई होटल्स की फोटो अपने वेबसाइट पर शेयर की है, जो पुराने गुफाओं के अन्दर बनाए गए हैं। इन होटल्स में किसी तरह की खिड़की या फोन रिसेप्शन नहीं होते। लेकिन यहां के प्राकृतिक वातावरण का लुत्फ उठाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है। ज्यादातर होटल्स में इन गुफाओं से किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जाती है। अन्दर एक बेड के अलावा कुछ लाइट्स लगाए जाते हैं। लेकिन कुछ गुफाओं में आपको टीवी से लेकर स्पा की फैसिलिटी भी मिल जाएगी।

तुर्की के गमिरासु होटल की चर्चा पूरी दुनिया में है। पुरानी गुफाओं को 35 बेडरूम वाले होटल में बदल दिया गया है। हर एक कमरे का किराया अलग-अलग है। इस होटल में मौजूद सबसे बड़ी गुफा को किंग सुईट कहा जाता है।