जब आलिया को नहीं मिला टॉयलेट, सड़क किनारे करनी पड़ी यूरीन
उड़ता पंजाब के लिए आलिया ने बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में आईफा अवॉर्ड जीता है। वो रणबीर कपूर के साथ ड्रैगन में दिखेंगी।
फिल्म 'उड़ता पंजाब' के लिए हाल ही में बेस्ट एक्ट्रेस का आईफा अवॉर्ड जीतने वाली आलिया भट्ट ने एक शॉकिंग खुलासा किया है। एक इंटरव्यू के दौरान आलिया ने बताया कि डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म 'हाईवे' की शूटिंग के दौरान उन्हें पब्लिकली यूरीन करनी पड़ी थी। दरअसल इस फिल्म के लिए हम घुमक्कड़ों की तरह शूटिंग कर रहे थे। फिल्म के कई सीन हमें हाईवे पर ही शूट करने पड़ते थे। सड़क किनारे न कोई टॉयलेट था और ना ही वैनिटी वैन...
- आलिया के मुताबिक, एक बार हम हाईवे पर ट्रक से जा रहे थे तभी हमें काफी खूबसूरत लोकेशन दिखी। हम वहां रुके और फैसला किया कि यहां लाइट्स अच्छी है इसलिए कुछ हिस्सा यहां शूट करना चाहिए।
- हालांकि शूटिंग के दौरान वहां ना तो कोई टॉयलेट था और ना ही वैनिटी वैन। ऐसे में मुझे सड़क किनारे ही यूरीन के लिए जाना पड़ा।
- आलिया के मुताबिक, वो हाईवे काफी भयानक था और शूटिंग के दौरान मुझे पब्लिक प्लेस पर यूरीन करनी पड़ी।
'हाईवे' से खत्म हुई आलिया की स्टारकिड इमेज...
- आलिया काफी प्रोफेशनल एक्ट्रेस हैं। अगर उनकी जगह कोई और एक्ट्रेस होती तो शायद डायरेक्टर इम्तियाज अली को प्रॉब्लम होती। लेकिन उन्होंने इनकन्वीनिएंस के बावजूद सबकुछ मैनेज करते हुए हाईवे में शानदार परफॉर्मेंस दी।
- हाईवे ही वो फिल्म है, जिसने आलिया की स्टारकिड इमेज खत्म कर उन्हें एक बेहतरीन एक्ट्रेस के तौर पर पहचान दिलाई।
इन फिल्मों में काम कर चुकीं आलिया...
15 मार्च, 1993 को मुंबई में जन्मीं आलिया ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1999 में आई फिल्म 'संघर्ष' में काम किया। इसके बाद उन्होंने 2012 में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बतौर एक्ट्रेस डेब्यू किया। आलिया अब तक 2 स्टेट्स (2014), हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया (2014), अगली (2014), शानदार (2015), कपूर एंड सन्स (2016), उड़ता पंजाब (2016), डियर जिंदगी (2016) और बद्रीनाथ की दुल्हनिया (2017) में काम कर चुकी हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगी आलिया...
आलिया जल्द ही रणबीर कपूर के साथ 'ड्रैगन' और रणवीर सिंह के साथ 'गली ब्वॉय' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। यह पहला मौका होगा, जब आलिया इन दोनों एक्टर्स के साथ काम करेंगी।


Post a Comment