कोल्ड ड्रिंक से भरा ट्रक पलटा, फिर बोतल लूटने ऐसी मची लोगों में होड़
पंजाब के फिरोजपुर में कोल्ड ड्रिंक की पेटियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में को हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन ट्रक पलटने से कोल्ड ड्रिंक की बोतलें सड़क पर बिखर गईं। गर्मी और उमस भरे मौसम यहां से गुजर रहे राहगीरों के लिए सुखद साबित हुआ। फिर क्या था देखते ही देखते राहगीर अपनी गाड़ियां रोक कर कोल्ड ड्रिंक की बड़ी-बड़ी बोतलें उठाकर घर ले गए। पढ़ें पूरी खबर...
-इस घटनाक्रम को एक राहगीर ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।
-कोल्ड ड्रिंक की बोतलों को उठाकर ले जाने का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होता जा रहा है। यह घटना करीब दो दिन पुरानी बताई जा रही है।
-वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि कोल्ड ड्रिंक से भरे ट्रक के पलटने के बाद कैसे राहगीर बोतलों पर टूट पड़ रहे हैं।
-जिस भी राहगीर को जितनी बोतलें उठाकर ले जाने का मौका लगा उठाकर ले गया।
-मौके पर कुछ ही घंटे बाद पलटा हुआ ट्रक रह गया। आसपास कुछ खाली गत्ते की पेटियां नजर आ रहीं थी। बाद में यह अंदाजा लगाना भी मुश्किल था कि ट्रक में हादसे से पहले क्या लोड किया हुआ था।


Post a Comment